March 6, 2025

शपथ से पहले ही नगर पालिका अध्यक्ष हरकत में, वार्ड क्रमांक 6 में सीसी रोड निर्माण कार्य शुरू

 

परमहंस वार्ड के नागरिकों और स्कूली बच्चों को मिलेगी राहत

वार्ड क्रमांक 3 सुभाष वार्ड, जो परमहंस वार्ड के अंतर्गत आता है, में स्थित गर्ल्स स्कूल से ठाकुर कॉम्प्लेक्स तक की सड़क काफी जर्जर हो चुकी थी। इस सड़क से गुजरने वाले आम नागरिकों और स्कूली बच्चों को लंबे समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

पूर्व में ही इस सड़क के सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए योजना तैयार कर अनुमति ली जा चुकी थी। अब, नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में इस कार्य को त्वरित रूप से शुरू करने का निर्णय लिया गया। शपथ ग्रहण से पहले ही सक्रियता दिखाते हुए, नगर पालिका अध्यक्ष ने ठेकेदार के समक्ष इस कार्य को प्राथमिकता देने की बात रखी, जिसके बाद निर्माण कार्य तुरंत प्रारंभ कर दिया गया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस सचिव मक़बूल खान, राजा समेत कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सड़क निर्माण से उन्हें और स्कूली छात्रों को काफी राहत मिलेगी। जनप्रतिनिधियों एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा इस प्रकार की तत्परता से लोगों में विकास कार्यों को लेकर सकारात्मक उम्मीदें जगी हैं।