November 21, 2024

चंडीगढ़ में 23, 24, और 25 दिसंबर को समपन्न राष्ट्रीय गतका चैम्पियनशिप में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर छत्तीसगढ़ की गतका टीमों ने भाग लिया

चंडीगढ़ में 23, 24, और 25 दिसंबर को समपन्न राष्ट्रीय गतका चैम्पियनशिप में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर छत्तीसगढ़ की गतका टीमों ने भाग लिया। पहली बार चैम्पियनशिप में खेलते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन किया एवं छत्तीसगढ़ के जूनियर वर्ग में छत्तीसगढ़ के रनवीर सिंघ ने तमिलनाडु और मध्यप्रदेश को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच में पंजाब से कड़े मुकाबले में पराजित हो गए और कांस्य पदक हासिल किया। रनवीर सिंघ अजीत खालसा गतका एकेडमी भिलाई के मुख्य कोच अमन सिंघ से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। गतका एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष हरपाल सिंघ भामरा ने जीत की बधाई देते हुए कहा कि अगले नेशनल चैम्पियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ में कराने की दावेदारी पेश करेंगे जिससे छत्तीसगढ़ में गतका खेल का प्रचार और विकास हो सके। महासचिव जसवन्त सिंघ खालसा ने बताया कि पहली बार नेशनल में खेलते हुए पदक हासिल करना खुशी की बात है हम आने वाली प्रतियोगिता में और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन के रोमी भल्ला, बंटी चावला ने इस कामयाबी पर टीम को बधाई दी। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के बशीर अहमद खान, भिलाई विधायक और दुर्ग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव, महापौर श्री नीरज पाल और संघ के महासचिव श्री सुमित पवार छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत के चैयरमैन जसबीर सिंघ चहल, पलविंदर सिंघ, गुरनाम सिंघ, सिक्ख यूथ फोरम के अध्यक्ष सुच्चा सिंघ, प्रकाश सिंघ, जगमोहन सिंघ, पृथ्वीपाल सिंघ, राजवीर सिंघ, कंवलजीत सिंघ, बास्केटबॉल के कोच रोहित पटेल ने चंडीगढ़ में टीम के बेहतर प्रदर्शन और जीत के लिए बधाई दी।मुख्य कोच अमन सिंघ ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि कम समय में ये उपलब्धि हासिल करना खुशी की बात है। हमें इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखने को मिला है हम आगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।