ओरछा में 4 लोगों की मौत पर CM साय ने जताया दुःख

नारायणपुर। ओरछा में 4 लोगों की मौत पर CM विष्णुदेव साय ने दुःख जताया, X में सीएम साय ने लिखा, जिले के ओरछा ब्लॉक में हुए सड़क हादसे में 3 महिलाओं समेत 4 लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। दुर्घटना में कुछ अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है। जिला प्रशासन को घायलों के इलाज की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।