March 18, 2025

स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित फुल कॉन्टैक्ट कराते कारा कु जु बो काई कान की ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन

संस्था के डायरेक्टर सेंसाई गिरी राव के मार्गदर्शन में सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया गया । इस ग्रेडिंग परीक्षा में सीनियर ब्लैक बेल्ट रामकुमार पांडे के नेतृत्व में सीनियर ब्लैक बेल्ट गांधी सोनी, श्रवण साहू,सुभाष सोनी ,लक्ष्मी तिवारी, मुस्कान मुंद्रा ,महक हुसैन, जी. हर्ष ने ग्रेडिंग परीक्षा का संचालन सुचारू रूप से किया ।इसमें खिलाड़ियों का स्टैमिना काता, कुमिते, एटीकान्स, स्ट्रैंथ, स्ट्रेचिंग एवं फुल कांटेक्ट फाइट करवाई गई एवं इनकी जांच कि गयी ।इस ग्रेडिंग परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को संस्था के डायरेक्टर सेंसाई गिरी राव ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया वही उपस्थित सभी सिनियर ब्लैक बेल्ट्स ने सफल खिलाड़ियों को बेल्ट प्रदान किया खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए सिंसाई गिरी राव ने कहा कि फुल कांटेक्ट कराते की ग्रेडिंग परीक्षा व प्रशिक्षण कठिन अवश्य है पर इसे हर महिलाओं, लड़कियों , युवा लड़कों , बच्चे व बच्चियों को आवश्यक रूप से सीखना चाहिए जिससे वह किसी पर निर्भर ना रहते हुए अपने व अपने परिवार की रक्षा कर सकेंगे । इस ग्रेडिंग परीक्षा के सफल छात्र-छात्राएं निम्न है -: (ब्राउन बेल्ट प्रथम)-: वाई. अदरित्त मूर्ति, राज आर्यन डहंगाले (ग्रीन बेल्ट तृतीय)-: कु.दक्षिता साहू, गितेंद्र डहरिया, कु.तृप्ति साहू (ग्रीन बेल्ट द्वितीय)-: कुमारी तनीषा ,काव्यांश देवांगन ,लक्ष्य डहंगाले, कुमारी पूर्णेन्दु, कुमारी कृष्णेन्दु (ब्लू बेल्ट द्वितीय)-: आर स्नेहा (ब्लू बेल्ट प्रथम)-: अयांश श्रीवास्तव,प्रतिशा मजूमदार, वी. ट्विंकल, वी .जॉन, साहिल जैन (ऑरेंज बेल्ट)-: कुमारी अदिति सिंह, अवनी सिंह, कु.काव्या, ऋषभ थापा, आदर्श थापा, नारला वामसी। प्रेस प्रभारी रामकुमार पांडे