अवैध धर्मांतरण पर सख्ती, जल्द आएगा कठोर कानून: विजय

रायपुर। अवैध धर्मांतरण रोकने शीघ्र कठोर कानून आयेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार में बड़ी स्पष्टता है, धर्मान्तरण नहीं सहा जाएगा, सनातनी मानबिंदु की सुरक्षा, रक्षा के लिए सारे काम किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ में अवैध धर्मांतरण को रोकने के लिए जल्द ही एक कठोर कानून लाया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पष्ट किया है कि उनकी सरकार धर्मांतरण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सनातनी मूल्यों और धार्मिक पहचान की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। सरकार इस विषय पर कड़े प्रावधानों वाला कानून बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। नए कानून के तहत अवैध धर्मांतरण में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।