March 18, 2025

यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं! अप्रैल में छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें रद्द

 

 

रायपुर। रेलवे यात्रियों के लिए बुरी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने और विद्युतीकरण कार्य के कारण 11 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 तक 36 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके अलावा, कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है, जिससे कुल 43 ट्रेनें प्रभावित होंगी। रेलवे के अनुसार, इस दौरान चौथी लाइन की कनेक्टिविटी और विद्युतीकरण कार्य किया जाएगा, जिससे कुछ यात्री गाड़ियों के संचालन पर असर पड़ेगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच कर लें।