बीएसपी-जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कलामंदिर में विश्व जल दिवस कार्यक्रम

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग अंतर्गत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचई) अनुभाग द्वारा विश्व जल दिवस 2025 के उपलक्ष्य पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन 21 मार्च 2025 को महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के अंतर्गत, जल संरक्षण और प्रबंधन के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा। यह रैली प्रातः 9:00 बजे सेक्टर-5 स्थित ‘आई लव यू भिलाई’ स्थल से प्रारंभ होकर सेंट्रल एवेन्यू रोड से होते हुए महात्मा गांधी कला मंदिर परिसर में संपन्न होगी।
रैली के उपरांत 11:30 बजे महात्मा गांधी कला मंदिर परिसर में मुख्य मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें भिलाई टाउनशिप में जल वितरण एवं संबंधित सेवाओं में कार्यरत ठेका श्रमिकों को नगरवासियों तक निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम जल संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने और जल आपूर्ति व्यवस्था में कार्यरत कर्मियों के योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
——————