March 25, 2025

IPL 2025 का आगाज: इन सितारों ने बिखेरा जलवा

 

 

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. आईपीएल के 18वें संस्करण से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में जोरदार उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ. इस दौरान आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों एक जलवा देखने के लिए मिला. शाहरुख खान ने सेरेमनी की शुरुआत की और दर्शकों का अभिवादन किया. इसके बाद उन्होंने सेटेज पर श्रेया घोषाल पर बुलाया और उन्होंने बॉलीवुड गानों पर शानदार परफॉर्म किया. उन्होंने आमी जे तुम्हार (भूल भुलैया -मूवी) से शुरुआत की, इसके बाद मोहे तू रंग ते बसंती (रंग दे बसंती- मूवी) गाने के बाद दर्शकों को अपना दीवाना बना डाला. इसके बाद उन्होंने घर मोरे परदेशिया (कलंक – मूवी) गाया.