May 22, 2025

रायपुर-दुर्ग रेलवे स्टेशन पर खाद्य विभाग का छापा

IMG-20250423-WA0003

 

 

रायपुर। रेलवे में खानपान की गड़बड़ियों और अनधिकृत वेंडरों पर अब सख्ती शुरू हो गई है। रायपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश त्रिवेदी ने तिरुनेलवेली एक्सप्रेस और दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस सहित रायपुर और दुर्ग स्टेशन पर औचक निरीक्षण कर अनियमितताओं की पोल खोली। इस कार्रवाई में कुल 1,01,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। निरीक्षण के दौरान कुल 4 अनधिकृत वेंडर पकड़े गए, जिनमें से 3 पर लगेज से जुड़ा फाइन भी लगाया गया। प्लेटफॉर्म पर ट्रॉली घुमाते पकड़े जाने पर एक वेंडर पर ₹5000 का जुर्माना ठोका गया, जबकि नियमानुसार वे सिर्फ जनरल कोच के सामने ही सामग्री बेच सकते हैं। इंस्पेक्शन के दौरान 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस और 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस में भोजन, कूलिंग और अन्य सुविधाओं की गड़बड़ियां सामने आईं।