May 18, 2025

अध्यक्ष ने सफाई को लेकर जताई चिंता, राज्यपाल से भी कर चुके हैं आवेदन

IMG-20250423-WA0166

अध्यक्ष ने सफाई को लेकर जताई चिंता, राज्यपाल से भी कर चुके हैं आवेदन
कलेक्टर से कहा – 25 अतिरिक्त कर्मचारियों की हो नियुक्ति, डीएमएफ मद से मिले स्वीकृति

मुंगेली। नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने जिला कलेक्टर को एक पत्र सौंपकर शहर में सफाई कर्मचारियों की कमी को दूर करने की मांग की है।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मुंगेली की जनसंख्या 31,306 थी, जो अब बढ़कर लगभग 52,000 तक पहुंच चुकी है। बावजूद इसके सफाई कर्मचारियों की संख्या में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं की गई है, जिससे शहर की स्वच्छता व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

कलेक्टर से चर्चा के दौरान अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि नगर में 25 अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की आवश्यकता है। इनमें सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ गार्डन में देखरेख के लिए कर्मचारी तथा पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु भी कर्मचारियों की दरकार है। उन्होंने मांग की कि इन सभी पदों की स्वीकृति डीएमएफ (जिला खनिज न्यास निधि) मद से प्रदान की जाए।

शुक्ला ने बताया कि इससे पहले भी वे राज्यपाल को पत्र लिखकर सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। वर्तमान में शहर के 22 वार्डों में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। कई वार्डों में नियमित सफाई नहीं हो रही है, जिससे नागरिकों को दुर्गंध और बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने विशेष रूप से रात्रिकालीन सफाई (नाइट स्वीपिंग) व्यवस्था लागू करने की भी सिफारिश की, ताकि मुख्य सड़कों और बाजार क्षेत्रों की सफाई प्रभावी ढंग से की जा सके।

पत्र की एक प्रति कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत की गई है, जिस पर शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।

You may have missed