सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त कर कार्य तय समयसीमा में पूर्ण करवाने कहा

सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने दानवीर भामाशाह वार्ड में जलभराव की समस्या दूर करने किया निरीक्षण, सभी चेम्बरों की सफाई कर नाले को डायवर्ट करने दिए निर्देश, शशिबाला कन्या शाला के प्रगतिरत विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त कर कार्य तय समयसीमा में पूर्ण करवाने कहा
रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री रुस्तम कुर्रे, नगर निगम जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता श्री पी. डी. धृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया सहित अन्य सम्बंधित जोन 2 अधिकारियों सहित जोन 2 के तहत दानवीर भामाशाह वार्ड क्षेत्र में खालबाड़ा, कुंदरापारा सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश में जल भराव की समस्या को दूर करने स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों से चर्चा की. सभापति ने वार्ड के सभी चेम्बरों की तत्काल अभियान चलाकर सफाई अभियानपूर्वक करवाने और सड़क पार नाले को डायवर्ट कर कोटा श्मशानघाट मार्ग की ओर होकर ले जाने और गन्दे पानी की सुगम निकासी का प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैँ. सभापति ने गुढ़ियारी की शशिबाला कन्या शाला में रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत के निर्देश पर प्रगतिरत विकास कार्यों की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन अधिकारियों सहित किया और प्रारम्भ किये गए लाईट फिटिंग के कार्य को देखा सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने प्रगतिरत विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्माणाधीन विकास कार्यों को तय समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए.