November 16, 2024

साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पट्टा, एनीमिया जांच, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न कार्यो में प्रगति लाने कलेक्टर ने दिए निर्देश

समाचारसाप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पट्टा, एनीमिया जांच, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न कार्यो में प्रगति लाने कलेक्टर ने दिए निर्देश गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही,

24 जनवरी 2023

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पट्टा, एनीमिया जांच, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने विभागवार जनशिकायतों एवं जनसमस्याओं के निराकरण और विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने सभी जनपद सीईओ को आदिवासी विकास और शिक्षा विभाग के जिला अधिकारियों से समन्वय कर बैगा आदिवासियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने तथा सामुदायिक वन अधिकार पट्टा वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होने डोर-टू-डोर सर्वे कराने और मितानिनों की ड्यूटी लगाकर सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने तथा दुलारी लक्ष्मी योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं की एनीमिया जांच कराने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना के तहत महिला स्व सहायता समूहों की आय बढ़ाने, जिला नोडल अधिकारियों को नियमित रूप से पंचायतों का निरीक्षण करने, सड़कों के मरम्मत कार्यो की सतत निगरानी करने, सड़कों के किनारे किए गए अतिक्रमण को नोटिस देकर हटाने, जर्जर प्रशासकीय भवनों का पुर्नविकास आदि के निर्देश दिए। उन्होने समय सीमा में निराकृत प्रकरणों की समीक्षा के दौरान जमीन विवाद, गौठानों में चोरी की घटना पर एफआईआर कराने, बोरबेल, बाउंड्रीवाल, शौचालय, सांस्कृतिक भवन, नक्शा बटांकन, अभिलेख दुरूस्ती, बकाया वेतन भुगतान, अनुकंपा नियुक्ति, पदोन्नति, नवीन विद्युत कनेक्शन आदि प्रकरणांे का त्वरित निराकारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह एवं श्री आनंद रूप तिवारी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed