November 16, 2024

वैशाली नगर के सूने मकानों को निशाना बनाने वाला शातिर गिरफ्तार, 10 लाख से ज्यादा का सामान बरामद भिलाई।

वैशाली नगर के सूने मकानों को निशाना बनाने वाला शातिर गिरफ्तार, 10 लाख से ज्यादा का सामान बरामद भिलाई। वैशाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूने मकानों में चोरी करने वाला एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। लगातार हो रही चोरियों के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की सहायता से पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस लगभग दस लाख रुपए का सामान बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार वैशाली नगर थाना क्षेत्र में दिसंबर के अंतिम सप्ताह व इस साल जनवरी में दो घरों में सेंधमारी हुई थी। इस मामले में वैशाली नगर थाने में अलग अलग रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग एसपी ने विशेष निर्देश दिए थे। चोरों को पकडऩे के लिए एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को भी लगाया गया। जांच के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध का क्लू मिला। चोरी के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज जांच करने पर एक संदेही का फुटेज मिला।फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध की पहचान राहुल बंसोड निवासी चंदनपारा बाबादीप सिंह नगर के रूप में किया और उसे हिरासत मे लिया गया। पूछताछ में संदेही ने बताया कि एक माह पूर्व जवाहर नगर में एक सूने मकान का ताला तोडकर आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम चोरी किया था। इसी क्रम में 10 दिन पहले विवेकानंद कालोनी शांतिनगर के एक सूने मकान में चोरी की बात मान ली। आरोपी ने पुलिस को बताया कि चोरी के कुछ जेवर उसने अपने जीजा सुरेन्द्र गायकवाड़ को दिया था। बाकी अपने घर में छिपाकर रखा। आरोपी की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया।पुलिस ने सोने के जेवरात लगभग 6.250 ग्राम, चांदी के जेवरात लगभग 510 ग्राम, 01 नग कैमेरा एवं लेंस, सोने के जेवरात लगभग 97 ग्राम, चांदी के जेवरात लगभग 107 ग्राम व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद किया। पुलिस ने लगभग 10 रुपए का सामान बरामद किया है। इस पूरी कार्रवाई में एसीसीयू से सउनि पूर्ण बहादुर प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर बजीर, आरक्षक संतोष गुप्ता, पंकज चतुर्वेदी, अनुप शर्मा, पन्ने लाल, समीम खान, उपेन्द्र यादव, विक्रांत कुमार एवं थाना वैशाली नगर से सउनि केसेन्द्र सिंह, सुरेश पाण्डेय, आर. जितेन्द्र सिंह, नितेश पाण्डे, आवेश सिद्धीकी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

You may have missed