November 16, 2024

सुपेला लक्ष्मी मार्केट 15 वर्षों से देशी व विदेशी शराब बेचने वाला धनंजय को पुलिस ने पकड़ा

सुपेला लक्ष्मी मार्केट 15 वर्षों से देशी व विदेशी शराब बेचने वाला धनंजय को पुलिस ने पकड़ा एसपी डॉ. पल्लव की काउंसलिंग का असर धनंजय ने कहा यह काम मैं अब छोड़ दूंगाभिलाई। सेक्टर 6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने आयोजित पत्रवार्ता में बताया कि सुपेला थाना अंतर्गत लक्ष्मी मार्केट सुपेला में पिछले 15 वर्षों से शराब बेच रहे धनंजय सिंह उर्फ मुन्ना पिता स्व. पंचनान सिंग उम्र 52 वर्षीय को पकड़ा है। इसके पास से अवैध रूप से 57 बोरे में अंग्रेजी व देशी मदिरा शराब कुल 1368 पव्वा, मिला है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। देशी मदिरा शराब की कीमत 154560 रूपये बिक्री रकम नगदी 20290 कुल जुमला कीमती 174850 पुलिस ने पकड़ा है। श्री पल्लव ने आरोपी से पुलिसिया पूछताछ में आरोपी धनंजय ने बताया कि वे यह काम को अपनी किराना दुकान में पिछले 15 वर्षों से कर रहा है। और दो बार सुपेला पुलिस ने ही 34(2) धारा के तहत कार्यवाई की है। यह काम मैं लालच में कर रहा था किराना दुकान से मुझे हर माह 12000 का मुनाफा होता है व शराब बेचने से हर माह 16 से 17 हजार का मुनाफा होता था। मेरा खेल रात जब सरकारी शराब दुकान बंद हो जाती थी तब शुरू होता था मेरे पास आसपास के होटल वाले व अन्य लोग शराब खरीदकर पीते थे। 30 से 40 रूपये ज्यादा में मैं उन्हें मुहैय्या करवाता था उक्त शराब को सरकारी शराब के दुकान के गद्दीदार मिश्रा जी के द्वारा मुझे उपलब्ध कराया जा सकता है। कई बार मेरे द्वारा आर्डर की गई। मेरे घर तक भी छोड़ दी जाती थी। मैं मूलत: बिहार का रहने वाला हूं मेरे दो बच्चे व पत्नी है। बेटा 9 वर्षीय और बेटी 12 वर्षीय है। धनंजय ने पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक पल्लव को आश्वस्त किया कि आपके द्वारा की गई काउंसलिग से मैं प्रभावित हुआ। और मैं अब इस काम को छोड़ दूंगा।उसने सुपेला क्षेत्र के कुछ शराब तस्करो के नाम भी बताए जो इस प्रकार है जयनारायण, पूजन, जवाहरी चौहान, इत्यादी के भी नाम भी बताए है। एसपी श्री पल्लव ने कहा कि सरकारी दुकान के मिश्रा सहित अन्य शराब तस्करों को पुलिस जल्द पकड़कर बड़ा खुलासा करेंगी। पुलिस अधीक्षक ने अच्छा काम करने वालों पुलिस आरक्षक व प्रधान आरक्षक को प्रशंसनीय पत्र भी दिया। पत्रकारवार्ता के दौरान एएसपी संजय धु्रव, एएसपी अनंत साहू, आईपीएस श्री राखेचा एसीयू के डीएसपी केके वाजपाई व एसीसीयू के प्रभारी संतोष मिश्रा व वैशालीनगर व एसीयू की टीम मौजूद थी।

You may have missed