शास्त्रीय गायन-वादन का मनमोहक प्रदर्शन : तीन तबला का एक साथ प्रयोग कर दिखाया कला का जौहर
बस्तर की गायत्री ठाकुर ने महिसासूर मर्दिनी की स्तुति गाकर किया मंत्र-मुग्ध
रायपुर, 28 जनवरी, 2023
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में आज छत्तीसगढ़ के विभिन्न संभागों से आए युवाओं ने हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन-वादन का मनमोहक प्रदर्शन किया। बिलासपुर संभाग के सक्ती से आए प्रतिभागी कमलेश चौहान ने तीन तबलो का एक साथ प्रयोग कर कला का अनूठा जौहर प्रस्तुत किया, जिससे दर्शक दीर्घा संगीत प्रेमियों तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी। गौरतलब है कि रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य युवा महोत्सव के पहले दिन ऑडिटोरियम के संकल्प और सिद्धी हॉल में आयोजित हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में युवाओं की आकर्षक प्रस्तुति ने समां बांध दिया। बलौदाबाजार जिले से आए 40 उम्र आयु वर्ग के प्रतिभागी अश्वनी वर्मा ने पायलिया झनकार मोरी…. जैसे पंक्तियां गाकर संगीतजनों को संगीतमय रसों से सराबोर कर दिया। वहीं बस्तर की गायत्री ठाकुर ने मां शारदा भवानी और महिसासुर मर्दिनी की स्तुति गाकर सभा को मंत्र-मुग्ध कर दिया। दुर्ग के राम बक्साल ने तबला वादन की शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने एक ताल बजाकर लोगों का दिल जीत लिया। इसी प्रकार प्रदेश के सभी संगागों के 15 से 40 आयु वर्ग और 40 से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन वादन की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता के लिए डॉ. लखेश्वर वर्मा, डॉ. दिवाकर कश्यप और डॉ. रोहन नायडू ने जजमेंट किया। इसी प्रकार तबलावादन प्रतियोगिता के लिए श्री विद्यानाथ सिंह, श्री अरूण कुमार सोनी और श्री कुमार पंडित ने जजमेंट किया।