April 4, 2025

18 एवं 19 फरवरी को फिल्मी कलाकारों के मध्य होगा क्रिकेट का रोचक मुकाबला

1675871809_0565e74ce2240e050d78

18 एवं 19 फरवरी को फिल्मी कलाकारों के मध्य होगा क्रिकेट का रोचक मुकाबला

रायपुर, 08 फरवरी 2023

18 एवं 19 फरवरी को फिल्मी कलाकारों के मध्य होगा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के फाउंडर और डायरेक्टर श्रीनिवासन ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 18 और 19 फरवरी को रायपुर में आयोजित सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया। श्रीनिवासन के साथ आए श्री आनंद बिहारी यादव ने बताया कि सीसीएल में लगभग 150 फिल्मी कलाकार भाग लेंगें। इनके बीच बनी टीम के मध्य ही मुकाबला होगा। उन्होंने बताया कि इस लीग में श्री सोनू सूद, श्री मनोज तिवारी, श्री दिनेश लाल यादव, श्री रितेश देशमुख, श्री बॉबी देवल, श्री सोहैल खान, श्री वेंकटेश और श्री किच्चा सुदीप सहित अन्य फिल्म कलाकार भाग लेंगे।