November 17, 2024

सेक्टर 9 हनुमान मंदिर भंडारा स्थल पर हो रहे डोम शेड निर्माण कार्य के विरोध में राम भक्तों के साथ बीएसपी अफसरों की झूमाझटकी

मामले की शिकायत से.6 कोतवाली तक पहुंचा

  • डोम शेड का निर्माण होकर ही रहेगा- पं. उत्कृष भट्ट
    भिलाई न्यूज। सेक्टर 9 हनुमान मंदिर परिसर में बन रहे डोम शेड को लेकर राम-हनुमान भक्तों एवं बीएसपी प्रबंधन के बीच विवाद तकरार बढ़ गई है। आज सुबह बीएसपी नगर सेवा विभाग का तोड़ू दस्ता अपने पूरे दल बल के साथ निर्माणाधीन डोम शेड स्थल पर पहुंचा। रामभक्त व हनुमान भक्त भी उक्त स्थान पर पहले से मौजूद थे। सनातन धर्म परिषद न्यास व जय हनुमान सेवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित उत्कर्ष भट्ट ने बताया कि मेरी तरह हजारों हनुमान व राम भक्त सेक्टर 9 स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर में माथा टेकने आते हैं। प्रत्येक वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती मनाते आ रहे हैं। यह आयोजन इस वर्ष भी किया जाना है। इसीके लिए डोम शेड का निर्माण किया जा रहा है। बीएसपी प्रबंधन इसमें अड़ंगा डाल रहा है। उसकी दलील है कि डोम शेड के स्थान पर विद्युत सब स्टेशन का निर्माण होना है।

डोम शेड निर्माण को लेकर प्रबंधन एवं भक्तों के बीच अफरा-तफरी का माहोल निर्मित हो गया। हालांकि कुछ समय के लिए स्थिति काबू में भी नजर आई। इस मामले में श्री भट्ट ने कहा कि वे प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को अपनी पत्नि के साथ मत्था टेकने आते हैं। बीएसपी का तोडूदस्ता अपने दल बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर यहां पहुंचा था। निर्माणाधीन डोमशेड को बीएसपी प्रबंधन के लोग धराशाई करना चाहते थे। जिस पर मेरे व तमाम राम- हनुमान भक्तों द्वारा आपत्ति दर्ज की गई और बीएसपी अफसरो को बातचीत के माध्यम से समझाने का भी प्रयास किया गया। लेकिन अचानक उनके एवं उनकी पत्नी के साथ धक्का मुक्की शुरू हो गई, जिससे वे काफी आहत हैं। सनातन धर्म व रामकाज करने वाले भक्तों के साथ बीएसपी प्रबंधन के इस रवैये से भक्तों में नाराजगी है। यहां कोई प्राइवेट पार्टी का डोम शेड नहीं बन रहा है। यह डोम शेड राम व हनुमान भक्तों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए बनाया जा रहा है। धर्म के इस काम से बीएसपी प्रबंधन को आखिर क्या तकलीफ है।

इस घटना को लेकर पंडित उत्कर्ष भट्ट ने सेक्टर-6 कोतवाली थाना के नाम एक शिकायत पत्र भी सौंपा है। जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि उनकी पत्नी तनुजा भट्ट के साथ वह सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए गया था, दर्शन करने के बाद अपनी पत्नी के साथ घर वापस जा रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि हनुमान मंदिर भंडारा स्थल पर काफी भीड़भाड़ है। वे भीड़भाड़ देखने पहुंचे तो बीएसपी के एक अफसर ने उनके साथ अकारण बहस की और गाली गलौच करने लगे। बीएसपी प्रबंधन यहां भंडारा स्थल पर बन रहे डोम शेड को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। तब उन्होंने बीएसपी अफसरो से विनती की कि यह धर्म का काम है साहब इसे बनने दीजिए इसका फायदा सभी भक्तो को होगा। मेरे इतना बोलते ही बीएसपी के अफसर व उनके साथी गाली गलौच व मारपीट पर उतारू हो गए। उनकी पत्नी बीच बचाव करने पहुंची तो महिला सिक्युरिटी ने उनके साथ भी बुरा बर्ताव किया, जिससे उन्हें चोटें भी आई हैं। उन्होंने कहा है कि वे और उनका परिवार इस घटना के बाद से काफी डरे हुए हैं।

बीएसपी प्रबंधन ने झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी
है। उधर मंदिर प्रांगण में बनेगा डोम शेड सेक्टर-9 हनुमान मंदिर “रोक सको तो रोक लो” राम भक्त के सम्मान में हिन्दू युवा मंच मैदान में हिंदू युवा मंच भिलाई नगर का बैनर मंदिर के चारों ओर चस्पा कर दिया गया, डोम शेड का निर्माण कार्य जारी है।

पं उत्कर्ष भट्ट के आवेदन पत्र की जांच करेगी पुलिस – टीआई
उधर इस मामले मे से 6 कोतवाली थानेदार राजेश साहू ने बताया कि पं उत्कर्ष भट्ट का शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है , पुलिस आवेदन पत्र की जांच करेगी , बीएसपी प्रबंधन ने पुलिस को अब तक कोई आवेदन नही सोपा है।