April 4, 2025

धमतरी विधायक रंजना साहू की कार पलटी, बाल-बाल बची जान मैनपुर-देवभोग रोड में हुई घटना

IMG-20230519-WA0005

धमतरी।गरियाबंद विधायक डमरूधर पुजारी के बेटे की शादी में शामिल होने मुनगापदर (उरमाल) जा रही धमतरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू की कार कोदोमाली के पास पलट गई। इस हादसे में विधायक समेत कार में सवार सभी लोगों को मामूली चोंटे आई है। जिनका प्राथमिक उपचार मैनपुर अस्पताल में किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार विधायक रंजना साहू शुक्रवार को दोपहर 12 बजे गरियाबंद विधायक डमरूधर पुजारी के बेटे की शादी में शामिल होने उनके गृहग्राम इनोवा कार में सवार होकर धमतरी से रवाना हुई थीं। झरियाबाहरा के आगे देवभोग नेशनल हाईवे रोड में उनकी कार ग्राम कोदोमाली के पास पहुंची थी। उसी दरम्यान सामने से आ रहे हाईवा को साइड देने के चक्कर में विधायक की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। यह घटना लगभग दोपहर दो बजे हुआ। कार पूरी तरह से पलटने के बाद पुनः सीधी खड़ी हो गई। जिससे कार का अनेक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
इस हादसे में कार में सवार विधायक रंजना साहू, धमतरी शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय साहू, रूद्री सरपंच अनिता यादव, नीलू रजक, पीएसओ राजेन्द्र साहू एवं कार चालक को मामूली चोट आई। विधायक की गाड़ी के पीछे सुरक्षा की दृष्टिकोण से चल रही पुलिस को गाड़ी से विधायक समेत सभी घायलों को उपचार के लिए मैनपुर अस्पताल लाया गया ।जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। विधायक की गाड़ी पलटने की खबर मिलते ही धमतरी विधायक के पति डीपेन्द्र साहू अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मैनपुर के लिए रवाना हुए।