महादेव एप्प की करुंगा पहले स्टडी, फिर होगा सख्त कार्यवाही- एसपी सिन्हा
निडर होकर सीधे एसपी कार्यालय में करें शिकायत
भिलाई। सेक्टर-6 स्थित पुलिस कंट्रोल रुम में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सलभ
कुमार सिन्हा ने मीडिया से कहा कि उनका पूरा फोकस दुर्ग जिले में कानून
व्यवस्था के लिए बेसिक पुलिसिंग पर रहेगा। साथ ही अपराधों की रोकथाम व
अपराध संबंधी शिकायतों का निराकरण करना और लोगों को अधिक से अधिक
रिस्पांस करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। पुलिस की छवि बेहत्तर हो इसके
लिए प्रयास करेंगे। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था बेहत्तर के लिए सभी
पक्षों से संवाद करके उसे हल करेंगे। सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत किया
जाएगा। जिन फरियादियों की थानों में सुनवाई ना हो वे सीधे एसपी कार्यालय
पहुंचकर अपनी बातों को रख सकते है। साथ ही वे यह भी कहा कि सोशल मीडिया व
व्हाट्सअप एवं सीधे फोन कर अपनी शिकायत मुझे बता सकते है। सामुदायिक
पुलिसिंग व आधुनिक पुलिसिंग पर जोर दिया जाएगा। दुर्ग जिला पिछले 5-6
वर्षो में काफी बढ़ा है। अपराध की संख्या भी बढ़ी है। एक्सीडेंट बढ़े है। इन
सभी चीजों पर दुर्ग पुलिस काम करेगी। महादेव एप्प सट्टा के मामले में
श्री सिन्हा ने कहा कि इस मामले की वे स्टडी करेंगे और जो लोग इनमें
इनवाल्व है। उन पर सख्त कार्यवाही करेंगे। पूर्व में भी कई लोग पकड़े गए।
कई खाते सीज हुए। दुर्ग पुलिस लोगों की सेवा करें उसके लिए काम करेंगे।
निडर होकर लोग शिकायत करने सामने आए।