November 18, 2024

विश्व पर्यावरण दिवस: जेके लक्ष्मी सीमेंट अहिवारा में किया गया वृक्षारोपण

अहिवारा । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जेके लक्ष्मी सीमेंट अहिवारा में बृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम।अहिवारा के ग्राम मल पुरी स्थापित जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड मैं 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संयंत्र में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड दुर्ग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वर्क्स मुकुल श्रीवास्तव ने पौधारोपण कर कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को देखते हुए वृक्षारोपण करके पौधे को सही देखभाल करनी चाहिए जब तक कि वह पौधा बड़ा ना हो जाए।

मुकुल श्रीवास्तव जी ने कहा कि हम सबको पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए एवं अपने अपने कार्यस्थल और साथ में अपने घरों में आसपास वृक्षारोपण करना चाहिए जिससे कि पर्यावरण संरक्षण में सबकी भागीदारी रहे। आज जेके लक्ष्मी सीमेंट प्रांगण में कर्मचारियों के परिवार जनों ने भी वृक्षारोपण किया लेडीज क्लब के सदस्यों ने भी भाग लिया साथ ही साथ चित्रकला की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण पर अपने चित्रकारी का प्रस्तुति दी इस अवसर पर डीपीएस दुर्ग के प्राचार्य यशपाल शर्मा उपस्थित हुए एवं उन्होंने बच्चों को पुरस्कार वितरण किया साथ ही साथ पर्यावरण पर अपनी बातें रखी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयंत्र के प्रमुख सीनियर उपाध्यक्ष वर्क्स मुकुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ महाप्रबंधक संजय सूद,मानव संसाधन विभाग के प्रमुख वरिष्ठ महाप्रबंधक शिरीष शुक्ला, वरिष्ठ महाप्रबंधक संजय अरोड़ा , वरिष्ठ महाप्रबंधक बीएल भाटी, महाप्रबंधक सुजीत सिंह, ss mandawat लेडीज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, श्रीमती वैशाली,महाप्रबंधक रमेश विश्वकर्मा,अभिजीत मेजोर बार,रमेश विश्वकर्मा ,डॉ विजय चौधरी, संतोष लंका, आशुतोष बनाफर, दीनूप पिल्ले ,साकेत राजोरिया ,अशोक अग्निहोत्री, संजय दुबे ,,प्रतीक सिंह, सौरभ दत्ता ,उमेश राठौर राजशेखर मिश्रा, आलोक सोनी, अमित मिश्रा, वीरेंद्र देवांगन आदि उपस्थित थे।