November 18, 2024

पाटन सब डिविजन के थानो के निरीक्षण में पहुंचे एसपी सिन्हा… आगामी चुनाव को देखते हुए थानेदारों को दिए उचित दिशा निर्देश

भिलाई। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा लगातार शहरी एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे है। आज इसी कड़ी में उनके द्वारा पाटन सबडिवजन के थानों का दौरा किया गया। उनके साथ एसडीओपी पाटन, देवांश सिंह राठौर भी उनके साथ में थे। एसपी श्री सिन्हा आज अपने पाटन दौरे के दौरान थाना उतई चौकी मचांदुर थाना अण्डा में पहुंचे थे वहां पदस्थ थानेदार व पुलिस स्टाफ से उन्होंने कानून व्यवस्था के संबंध में व ग्रामीण क्षेत्र के कितने गांव थानों में आते है।

गांव की आबादी के अलावा आगामी चुनाव को देखते हुए सभी नागरिकों से अच्छा व्यवहार व शिष्टाचार का भाव हमारी पुलिस रखे। ऐसा निर्देश उन्होंने थानेदारों को दिया। और ग्रामीण क्षेत्र के थानों की व्यवस्था को एसपी श्री सिन्हा ने चुस्त दुरूस्त पाया। साथ ही उन्होंने डायल 112 क्वीक रिस्पांस के वाहन से भी चर्चा की। और उन्होंने थाने के नजदीक प्रमुख चौक चौराहों पर डायल 112 की गाड़ी शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर दिखनी चाहिए और कोई भी प्वाइंट मिलने पर गाड़ी का चालक व हमारी पुलिस घटना स्थल पर तुरंत मदद सके ऐसा निर्देश एसपी साहब ने दिया।

आखिरी अपने दौरे के दौरान एसपी श्री सिन्हा अण्डा थाना पहुंचे थे जहां निरीक्षक अंबिका प्रसाद धु्रव एवं अन्य स्टाफ से दोनो ने कानून व्यवस्था की जानकारी दी ।