November 19, 2024

मुंगेली लोरमी ब्लाक के ग्राम चचेड़ी में


खतरों को निमंत्रण देते ये स्कूल जर्जर भवन जानकर कुंभकर्णी नीद मे शिक्षा विभाग बच्चों की सर पर बना खतरा
एक तरफ शासन प्रशासन सर्व शिक्षा अभियान चलाकर आखिरी छोर तक शिक्षा से कोई वंचित ना रहे बेटी पढाओ बेटी बचाओ के नारे लगाए जा रहे है तो वंही दुसरी ओर शिक्षा की सागर से बच्चे स्कूल भवन के अभाव मे शिक्षा के लिये तरस रहे है जन प्रतिनिधि बदले सरकारे बदली किन्तू नही बदली इस गांव की तस्वीरे जो अपने बदहाली पर आंसू बहाते ये शाला भवन की तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता हैं मुंगेली जिला के लोरमी ब्लाक के ग्राम पंचायत चचेडी का शासकीय प्राथमिक शाला भवन तो है पर अति जर्जर स्थिति में है। जिसमें किसी भी स्थिति में कक्षा संचालित नहीं किया जा सकता है। ना ही कोई रसोई कमरा है जिसके कारण बच्चों का क्लास और मध्यान्ह भोजन खुले मैदान मे संचालित किया जाता है और बरसात होने पर बच्चे विवस होकर घर वापस लौटने पर मजबूर होते है अब आलम यह है की शिक्षा विभाग की उदासीनता के यंहा 40%बच्चे ही स्कूल आ रहे है अब पालको का भी हौसला टूटने लगे है यदि जर्जर भवन अंदर पढाई कराये जाते हैं जंहा कभी भी अप्रिय घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता भवन अभाव को लेकर पंचायत संहित ग़ामिणो ने संबंधित शिक्षा विभाग एंव आला अधिकारियों से कई बार शिकायत किया गया है। लेकिन शिक्षा विभाग अभी तक कोई खास रुचि देते दिखाई नहीं दिख रही वंही इस पूरे मामले को लेकर लोरमी अनुभागीय अधिकारी पार्बती पटेल ने बताया की जर्जर शाला भवन उनयन के लिए एकलाख स्विकृत की गई थी कम राशि होने के कारण कार्य नहीं किया गया पूनः प़पोजल तैयार कर भेजे गए हैं और अभी तत्कालीन बेवस्था के लिए स्कूल सिफ्ट करने की बात कही है
बाहर हाल आगे देखने वाली बात होगी तीन वर्षो से गोहार लगाते इन ग्रामीण की समस्या का समाधान कब होती हैं।