देश की आवाज को कुचला जा रहा है, यह लड़ाई देश के लिए है…
बेंगलुरु में विपक्षी एकता के दूसरे दिन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में देशभर के 26 पार्टियों के प्रतिनिध मौजूद रहे। 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को हराने के लिए 26 दल एक साथ आ रहे है। इस बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA रखा गया है। जिसका फुल फॉर्म इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , राहुल गांधी,अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी जैसे बड़ा राजनेता शामिल हुए।
इस दौरान प्रेस मीट को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा यह NDA और INDIA की लड़ाई है। नरेंद्र मोदी और इंडिया के बीच लड़ाई है। उनकी विचारधारा और इंडिया के बीच की लड़ाई है। हमने निर्णय लिया है कि हम एक एक्शन प्लान तैयार करेंगे और एक साथ मिलकर देश में हमारी विचारधारा और हम जो करने जा रहे हैं उसके बारे में बोलेंगे। यह लड़ाई विपक्ष और भाजपा के बीच नहीं है। देश की आवाज़ को कुचला जा रहा है, यह लड़ाई देश के लिए है इसलिए इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (INDIA) नाम चुना गया।