April 4, 2025

Sherlyn Chopra ने कामुक रानी बनकर दिखाया अब तक का सबसे बोल्ड अवतार

५९०

मुंबई: आल्ट बालाजी ने अपने कामुक वेब स्टोरी पौरषपुर 2 का ट्रेलर जारी कर​ दिया है। इस वेब स्टोरी में दर्शकों को रोमांस है, षड़यंत्र है और ख्वाहिशों के लिए प्रतिशोध देखने को मिलेगा। लेकिन सीरीज के दूसरे पार्ट में पहले एपिसोड से कहीं ज्यादा बोल्डनेस देखने को मिलेगा। ऐसा इसलिए क्यांकि इस बार रानी के किरदार में शर्लिन चोपाड़ा नजर आने वालीं हैं। सीरीज के ट्रेलर को देखते ही कइ लोगों का दिमाग झन्ना गया है और उम्मीद करने लगे हैं जब ट्रेलर ऐसा तो पूरी फिल्म कैसी होगी।

पौरषपुर का सिंहासन महाराज की प्रतीक्षा में 18 सालों से सूना है, लेकिन पौरषपुर में इस बार किसी पुरुष को सिंहासन पर बैठने का हक नहीं है क्योंकि वो ये अधिकार खो चुका है। रानी अगर किसी कन्या को जन्म देती है तो राजा का शासन खत्म समझो, तो षड़यंत्र होगा और जबरदस्त होगा। ट्रेलर में रोमांस, कामुकता और बदले की कहानी नजर आ रही है। इससे साफ है कि दूसरा सीजन भी जबरदस्त हिट होने वाला है, क्योंकि इस बार भी एटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का इसमे लगाया गया है।

सीरीज आल्ट बालाजी पर 28 जुलाई को स्ट्रीम होने जा रही है। इसके पिछले सीजन ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी और इसकी वजह थी इसके बोल्ड सीन। अनु कपूर ने सीरीज में एक कामुक राजा की भूमिका निभाई थी और उनके कई सीन्स पर जमकर बवाल देखने को मिला था। वहीं उनके अलावा सीरीज में शिल्पा शिंदे और शाहीर शेख जैसे सितारे भी थे। लेकिन चर्चा हुई तो सबसे ज्यादा बोल्डनेस की। यही वजह है कि इसके दूसरे सीरीज का ऐलान होते ही अब फिर से लोगों का फुसफुसाना शुरू हो गया है। ये इसलिए भी है क्योंकि इस बार शर्लिन चोपड़ा इसमें लीड रोल निभा रही हैं।

शर्लिन चोपड़ा को अक्सर उनकी बोल्डनेस ही चर्चा में बनाए रखती है। सीरीज में उनके किरदार का नाम है महारानी स्नेहलता। हाल ही में एक इंटरव्यू में शर्लिन ने रिवील किया कि दूसरा सीजन पहले से काफी अलग है। साथ ही कहानी को भी रिवील किया।