ओबीसी महिला मोर्चा ने भरी हुंकार
*कार्यक्रम में पचास प्रतिशत संख्या हिस्सेदारी करने दिखाएंगे दारोमदार
- मोना सेन प्रदेश महिला अध्यक्ष ने कहा टीम के साथ हम हैं तैयार
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ राज्य महिला ओबीसी विंग आगामी कार्यक्रम के लिए उत्साहित नजर आए। 20 अगस्त को सामाजिक न्याय सम्मेलन को लेकर महिला मोर्चा ने हुंकार भरी। कार्यक्रम में आने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से महिला शक्ति बसों ट्रेनों और निजी वाहनों से बिलासपुर पहुंचने रणनीति बनी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मोना सेन, अध्यक्ष महिला ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़ और अध्यक्षता खिलेश्वरी साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला ओबीसी महासभा के साथ भगवती सोनकर बालोद जिला, लता सोनी गरियाबंद, डॉक्टर दीप्ति धुरंधर बिलासपुर, किरण देवांगन रायपुर, उर्मिला साहू बालोद, मंजू रजवाड़े, कोरबा, ने अपना उद्बोधन रखा। डाक्टर दीप्ति धुरंधर जी ने कार्यक्रम को लेकर अभी से तैयारी करने और मंडल सप्ताह को गांव गांव ले जाकर करने, अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने और सफल आयोजन करने आव्हान किया। मोना सेन ने अपनी टीम के साथ सम्मिलित होने की बात कही पूरे प्रदेश महिला मोर्चा से उन्होंने कार्यक्रम में आने निमंत्रण दिया। कार्यक्रम में ओबीसी महासभा के अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए जिनमें नागेंद्र गुप्ता कोरबा, हेमंत साहू रायपुर, अनिल साहू लोरमी, हरीश साहू जांजगीर, और बहुत से साथी जुड़े और 20 अगस्त कार्यक्रम को बिलासपुर में जोरदार करने सुझाव रखा।