November 22, 2024

पीएम मोदी बोले- 3 लाख से अधिक 5G साइटों की स्थापना ऐतिहासिक उपलब्धि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर हिस्से में सिर्फ 10 महीने में 3 लाख 5जी साइट की स्थापना को बड़ी उपलब्धि करार दिया है। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक और सूचना मंत्री अश्विनी वैष्णव के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए यह बात कही। वैष्णव ने ट्वीट किया था कि पिछले साल एक अक्तूबर में 5जी सेवा को लॉन्च करने के बाद शुरुआती पांच महीने में एक लाख, 8 महीने में दो लाख और 10 महीने में तीन लाख साइट की स्थापना हुई है। पीएम ने लिखा, कई जिलों में इन 3 लाख साइटों की स्थापना देश की तकनीकी यात्रा में मील का पत्थर है। गौरतलब है कि देश के 714 जिलों में 5जी नेटवक पहुंच चुका है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर मैसूरु में आयोजित थिंक 20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि दुनिया को भारत के लिए तैयार करना और खुद को दुनिया के लिए तैयार करना। बैठक को लेकर जयशंकर ने कहा कि थिंक 20 में G20, आज की चुनौतियों, प्रमुख मुद्दों और समूह में हमारे फोकस पर एक आकर्षक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि यूएनएससी के अंदर विभाजन के कारण जी20 पहले की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है। जी 20 के सामने कई चुनौतियां हैं- कोविड का प्रभाव, यूक्रेन संघर्ष, ऋण संकट सहित मनमुटाव।

You may have missed