बयानों के माध्यम से सुर्खियों मे बने रहने का निरर्थक प्रयास कर रहे बालसिंह बघेल- ब्रिज सोढ़ी
कोंडागांव – भाजपा नेता बालसिंह बघेल के बयान पर पलटवार करते कांग्रेस मंडल अध्यक्ष ब्रिज सोढ़ी ने कहा कि कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाने से पहले बलसिंग बघेल पूर्ववर्ती खुद की भाजपा सरकार पर भी नजर डाल लेते तो अच्छा होता,जबरन बयानबाजी कर सुर्खियों मे बने रहने का प्रयास निरर्थक है टिकट की आस मे बैठे बालसिंग बघेल को लगा की अब टिकट की होड़ मे वे आगे हैँ इसलिए जनता के बिच बने रहने के लिए उन्हें कांग्रेस सरकार की नाकामी नजर आ रही बालसिंह बघेल को वास्तव मे अनियमित कर्मचारियों से लगाव है तो ये बताएं उन्होंने पिछले 15 सालों मे कितनी बार भाजपा शासन काल में मुख्यमंत्री रहे रमन सिंह से अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने के विषय मे बात की है?क्या ये अनियमित कर्मचारी भाजपा के सरकार मे नहीं थे क्या इनकी तकलीफ उस दौरान नहीं थी ? भाजपा और बालसिंह बघेल को मुद्दे से कोई मलतब नही है वे सिर्फ सुर्खियों मे बने रहने के लिए बयानबाजी कर रहे हैँ गाय के नाम पर राजनीति करने वाले भाजपाईयों को गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी से और इससे हितग्राहियों को हो रहे लाभ से पेट मे दर्द हो रहा है इसीलिए इस प्रकार की बयानबाजी पे उतर आए है वैसे भीबआजकल भाजपा मे बयानवीर बनने की प्रतिस्पर्धा चल रही है ऐसा प्रतीत होता है तभी तो सारे मुद्दे अभी चुनाव के समय मे याद आ रहे है अब तक कहा गयी थी पूर्व मंत्री लता उसेंडी और कहा गए थे बालसिंग बघेल ? भाजपा के शासन काल मे कोंडागांव के जनपद अध्यक्ष रह चुके बलसिंग बघेल बताये अपने क्षेत्र के विकास में उनका क्या योगदान है वे खुद दूरबीन लेकर जाएंगे तब भी उन्हें अपने कार्यकाल में किया कोई विकास कार्य नही नजर आएगा आदरणीय भाजपाई मित्रों अगर विपक्ष मे बैठने के बाद विपक्ष की भूमिका मे खरा उतरे होते आम जन के समस्याओं को जानने सुनने का प्रयास किये होते तो आज चुनावी समर मे मीडिया के माध्यम से जनता के बिच पैठ बनाने का असफल प्रयास नहीं करना पड़ता और वैसे भी बालसिंह बघेल को मीडिया के माध्यम से मेरा व्यक्तिगत नसीहत है कल को मत भूलें जब उन्हें इसी भाजपा ने पार्टी ने दरकिनार करने के उद्देश्य से आरोप लगाकर पार्टी से निष्कासित कर दिया था और पार्टी में वापसी पर भी अंतर कलह खुलकर उजागर हुई थी कांग्रेस पार्टी की सरकार ज़ब से छत्तीसगढ़ मे बनी है मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व मे प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है लगातार सभी क्षेत्रों मे सभी वर्गो का विकास हो रहा है छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास को देख भाजपाईयों के पेट मे दर्द हो रहा है भाजपाईयों की स्थिति उस छद्म बीमारी के जैसी है जहाँ बोलते तो है कि दर्द है पर क्या दर्द है ये बता नहीं सकते छत्तीसगढ़ प्रदेश का विकास तो दिख रहा है पर बयां नहीं कर सकते।15 सालों मे जिस भाजपा ने प्रदेश के शोषण के अलावा कुछ नहीं किया वह भाजपा आज छत्तीसगढ़ के गोबर खरीदी पर तो कभी विकास के मुद्दे पर सवाल उठाती है भाजपाईयों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है जिसे लेकर जनता के बिच जायें तो अंतिम सहारा मीडिया स्टेटमेंट बस बचा है।