April 4, 2025

किन्नरों को इन चीजों का दान करने से चमक जाती है किस्मत, घर में नहीं रहती धन की कमी

422

किन्नर का कभी भी अपमान नहीं करना चाहिए. किन्नर को दान करना शुभ माना जाता है. हालांकि, दान का सही तरीका न मालूम होने के कारण फल नहीं मिल पाता है. 

अगर आप किसी किन्नर को दान दे रहे हैं या फिर इसके बारे में सोच रहे हैं तो इन बातों का जरूर पता होना चाहिए. इन बातों पर अमल कर आप अपनी रूठी किस्मत संवार सकते हैं.

किन्नर को सुहाग की चीजें जैसे- हरी चूड़िया, लाल साड़ी, कुककुम, लिपस्टिक दान करने से दांपत्य जीवन में परेशानी नहीं आती है. 

किन्नर को चावल दान करने से घर में  कभी भी अन्न की कमी न होती हैं. इसके बाद इनसे थोड़े से चावल वापस लेकर अपने घर के चावल में डाल दें तो धन की कमी भी नहीं होती है. 

किन्नरों की ढोलक का पूजन करने और फिर श्रद्धानुसार पैसा चढ़ाने से काम में आ रही बाधा दूर होती है और असफलता का सामना नहीं करना पड़ता है.  (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)