April 11, 2025

पत्थर से मारकर हत्या करने वाला विधि से संघर्षरत अपचारी बालक पकडा गया*

भाटापारा:_ गंदी गंदी गली देते हुए पास में रखे हुए पत्थर से वार कर चोट पहुंचाने वाले घायल की इलाज के दौरान हुई मौत पर शहर पुलिस ने मामले में नाबालिक को पकड़ कर किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत किया है।
उपरोक्त संबंध में शहर थाना प्रभारी योगिताबाली खापर्डे ने बताया कि प्रार्थिया कुवर बाई पति राज कोसले महासती वार्ड भाटापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 06.03.2023 को अपचारी बालक के द्वारा पप्पू चेलक को गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए जाने से मारने की धमकी देते हुए पास में रखे पत्थर से मारकर चोट पहुचाया है बेहोश हालत मे पडा हुआ है जिसे उपचार के लिए रायपुर ले गये है कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 101/2023 धारा 294,323,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आहृत पप्पू चेलक का दिनांक 02.05.2023 को उपचार के दौरान फौत हो गया है जिस पर प्रकरण में 302 भादवि जोडी गई है। विवेचना में विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से बालक को पकड़कर किशोर न्यायबोर्ड बलौदाबाजार पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी योगिताबाली खापर्डे के निर्देशन में प्रधान आरक्षक रानी राठौर का विशेष योगदान रहा*