पूर्व मे अखरार के सैकडो ग्रामीण ने अनुभागीय अधिकारी लोरमी को कंशरी के लोगो द्वारा शासकीय जमीन पर बेजा कब्जा
लोरमी
मुगेली
कब्जा कर मवेशी चरागन को अतिक्रमण करने के शिकायत किये थे जंहा राजस्व और वन प्रशासन के संयुक्त टिम बेदखल करते हुऐ मवेशियों से धान के फसल को चराया गया था वंही कंशरी संहित आसपास के लोगो ने दुसरे गांव के मवेशियों से फसल नुक्सान होने के आवेदन दिये थे जिससे अशंतुष्ट अखरार के ग्रामीण ने 22/8को मवेशियों के सांथ चक्का जाम करने के चेतावनी दिये थे जंहा आज चक्का जाम करने पंहुच गए हैं ग्रामीण जंहा पुलिस प्रशासन ने वक्त की नजाकत को समझते हुऐ काफी संख्या मे पुलिस के जवान तैनात किये गये है और समझाईस दे रहे है किन्तू ग्रामीण अपने जिद्ध पर अडे हुऐ है बाहर हाल आगे देखने वाली बात होगी प्रशासन किस तरह मामले को गंभीरता से लेते हैं।