G20 के भव्य कार्यक्रमों को देखकर आचार्य श्री Sanjay muni ji केंद्र सरकार avm.प्रधानमंत्री जी को शुभ आशीर्वाद और मंगल संदेश
आचार्य श्री ने कहा की जी-20 के कार्यक्रम को करवाने में प्रधानमंत्री जी ने जो विश्व स्तर पर सभी को विश्व गुरु रूप में उन्होंने जो खड़ा किया यह एक मिसाल है हर प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व की बात है इसमें कुछ लोग इस कार्यक्रम को देखकर या कार्यक्रम के न होने के पहले से ही गलत भ्रांतियां फैला कर रखी थी उनके दांतों तले अंगुली दब चुकी है आचार्य जी ने कहा की एक मंच एक स्थान एक टेबल पर बैठकर जो भारत को वह पूरे विश्व को एक मंच पर लाने का जो कार्य किया है ना कभी हुआ ना कभी होगा क्योंकि जी-20 की आगे भी बहुत सारी बैठकें हो चुकी है मगर भारत का इतिहास विश्व स्तरीय पर विश्व सभी पर एक नया कीर्तिमान खड़ा हुआ है जो आने वाली युवा पीढ़ी युवा युगों तक उसको याद रखेगी उन्होंने एक मंच पर बैठकर जो हमारी प्राचीन संस्कृति को भी जो दिखाया गया है जैसे नालंदा जहां भगवान महावीर और बौद्ध धर्म का विश्व इतिहास रहा है और आज भी वह हर मानस के दिल में उसका स्थान बना हुआ है और साथ में इस्कॉन मंदिर के बारे में भी माननीय प्रधानमंत्री जी ने आने वाले अतिथियों को यह दिखलाकर साबित कर दिया कि भारत कोई छोटी-मोटी वस्तु नहीं है यह एक विश्व स्तरीय पर भारत का कीर्तिमान है जो हर व्यक्ति को हर बार भारतवासी आज गर्व है और वह गर्व से ही बात कर रहा है इतने देश को आना और एक मंच पर बैठकर इतने बड़े आयोजन को सफल बनाना बहुत ही बड़ी बात है आने वाला समय युवा वर्ग और प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक नई ऊर्जा का सूत्र लोगों को प्राप्त होगा आचार्य जी ने कहा कि भारत का डंका चारों जगह एक ही आवाज भारत भारत भारत माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो अतिथि गणों को एक-एक चीज के बारे में उनको समझाया वह वह भारत की संस्कृति