November 20, 2024

गणेश चतुर्थी पर इतने दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके शहर में कब है बैंक हॉलिडे?

रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के बाद अब गणेश चतुर्थी का त्योहार आने वाला है। 10 दिनों तक गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही धुमधाम से मनाया जाएगा। इनमें गुजरात, महाराष्‍ट्र, मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान जैसे देश के कई हिस्सों में मनाया जाता है। इस त्योहार के मौके पर बैंक तीन दिन बंद रहेंगे।

दरअसल, 19 सितंबर को देशभर गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाएगा। कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहती है। अलग-अलग जगहों पर 18 सितंबर, 19 सितंबर और 20 सितंबर को बैंक की छुट्टी रहेगी। अगर बैंक से जुड़े कुछ कार्य है तो अभी से कर लें। कैलेंडर की मानें तो 18 सितंबर को विनायक चतुर्थी है जिसे वरसिद्धि विनायक व्रत भी कहा जाता है। इस मौके पर हैदराबाद, तेलंगाना, बेंगलुरू और चेन्नई में बैंक की छुट्टी रहेगी।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी के मौके पर 18 सितंबर को बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे. वहीं 19 सितंबर को अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्नर, मुंबई, नागपुर, पणजी में गणेश चतुर्थी के कारण बैंक हॉलिडे रहेगा। 20 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन नुआखाई के चलते भुवनेश्‍वर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे। इस तरह भुवनेश्‍वर और पणजी में 19 और 20 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे।