वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी पर लगा बैन
नई दिल्ली :
भारत को अपनी मेजबानी में आगामी वनडे वर्ल्ड कप खेलना है। इस आईसीसी टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा, जिसका पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी। इस बीच भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी पर बैन लग गया है।
इंग्लैंड से एक चौंकाने वाली खबर आई है. दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आचरण के उल्लंघन के लिए ईसीबी ने एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। पुजारा फिलहाल ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब की कप्तानी संभाल रहे हैं। उन पर एक मैच का बैन लगा है। इतना ही नहीं, उनकी टीम ससेक्स को आचरण नियमों के घोर उल्लंघन के लिए 12 पेनल्टी अंक दिए गए हैं
पुजारा के एक मैच के बैन के पीछे का कारण उनके दो साथी, जैक कार्सन और टॉम हेन्स का खेल-विरोधी आचरण है। ये घटना होव में ससेक्स बनाम लीसेस्टरशायर मैच के दौरान घटी। हालांकि पुजारा ने ईसीबी के व्यावसायिक आचरण नियमों को नहीं तोड़ा, लेकिन कार्सन और हैन्स के आचरण पर अंकुश लगाने में उनकी विफलता उनके निलंबन का कारण है।
घटना के बाद ईसीबी ने एक बयान जारी किया और चेतेश्वर पुजारा के एक मैच के निलंबन के पीछे का कारण बताया। बयान में लिखा गया है- व्यावसायिक आचरण विनियमों के नियम 4.30 में कहा गया है कि ये कप्तान के लिए एक अलग अपराध होगा जहां एक ही व्यक्ति ने उन सभी मैचों में टीम की कप्तानी की, जिनमें निश्चित दंड प्राप्त हुए थे, और कप्तान को एक मैच का निलंबन प्राप्त होगा।
पुजारा को सस्पेंड करने और 12 अंक की कटौती के अलावा हेन्स और कार्सन को भी 19 सितंबर को डर्बीशायर के खिलाफ ससेक्स के अगले मैच से बाहर कर दिया गया है। नियम 4.29 में कहा गया है कि ऐसे अपराध के लिए टीम के 12 अंकों की कटौती होगी। ससेक्स काउंटी चैम्पियनशिप के डिवीजन-2 में बना रहेगा।
35 साल के पुजारा ने इससे पहले यॉर्कशर का भी प्रतिनिधित्व किया है। वह अभी तक 103 टेस्ट मैचों में 19 शतक और 35 अर्धशतकों की बदौलत 7195 रन बना चुके हैं। इसके अलावा उनके नाम 5 वनडे में 51 रन हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुजारा ने 19533 रन जोड़े हैं। वह इस फॉर्मेट में तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 60 शतक और 77 अर्धशतक जमाए हैं।