May 20, 2024

SBI में नौकरी पाने सुनहरा मौका, फटाफट कर लें आवेदन

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सुनहरा मौका मिल रहा है. यदि आप भी बैंक में इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक हैं, तो बिना देर किए आज ही आवेदन करें. फिर आपको दोबारा अवसर नहीं प्राप्त होने वाला है. इसके लिए कैंडिडेट्स SBI के ऑफिशियल पोर्टल sbi.co.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.पदों का विवरण:- इस भर्ती अभियान के तहत SBI में 6,160 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए लिखित ऑनलाइन परीक्षा अक्टूबर/नवंबर 2023 में आयोजित की जाएगी. 

आवेदन शुल्क:-
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से संबंध रखने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. साथ ही एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.

चयन प्रक्रिया:-
एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल होंगे:
ऑनलाइन पंजीकरण
ऑनलाइन लिखित परीक्षा
लोकल लैंग्वेज टेस्ट
मेडिकल टेस्ट

1 घंटे का होगा पेपर
SBI अपरेंटिस की परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा की अवधि 60 मिनट की होगी.

शैक्षणिक योग्यता:-
कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
SBI Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
SBI Recruitment 2023 अप्लाई लिंक

ऐसे करें आवेदन
SBI के ऑफिशियल पोर्टल sbi.co.in पर जाएं.
करियर पर क्लिक करें और फिर वर्तमान रिक्तियों पर क्लिक करें.
नीचे स्क्रॉल करें और अपरेंटिस रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें.
अप्लाई ऑनलाइन पेज पर जाएं.
रजिस्टर करके लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करें.
लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरे और भुगतान करें.
फॉर्म सबमिट करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रति सहेज कर रखें.