November 19, 2024

नारी शक्ति को बांटने की कोशिश करेगा विपक्ष, मजबूरी में किया आरक्षण बिल का समर्थन’, बोले पीएम मोदी

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधने के साथ-साथ अपने सरकार में किए गए विकास कार्यों का भी जिक्र किया. साथ ही पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन ने मजबूरी में बिल का समनर्थन किया है. घमंडिया गठबंधन के नीयत में खोट है, आने वाले टाइम में कोई चाल चलेगी.’

बता दें कि कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारी की गई थी. पार्टी की तरफ से दावा किया गया था कि इस कार्यक्रम में 10 लाख से अधिक कार्यकर्ता जुड़ेंगे. एमपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए गए जन आशीर्वाद यात्रा के खत्म होने के बाद कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया गया था. पिछले डेढ़ महीने में पीएम मोदी का मध्य प्रदेश में यह तीसरा दौरा था. पीएम मोदी एयरपोर्ट से जंबूरी मैदान तक रोड शो किया. इसके बाद मैदान में खुली जीप पर सवार होकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए मंच तक गए.

पीएम मोदी की जनसभा से जुड़े अपडेट्स यहां पढ़ें…

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा मिजाज और मिशन अलग है, हमारे देश से बड़ा कुछ नहीं है. मैं अभावों में रहा हूं. लेकिन देश को अभावों में नहीं रहने दूंगा. कांग्रेस के पास नियत और इच्छा शक्ति नहीं थी. कांग्रेस को उसके नेता नहीं चला रहे हैं, अर्बन नक्सली चला रहे हैं. कांग्रेस ने अपना ठेका दूसरों के हाथों में दे दिया है. सनातन को खत्म करने की साजिश रच रहा है घमंडिया गठबंधन.’

You may have missed