दृष्टि बाधित विद्यालय नयनदीप के बच्चें के बीच मेेंं पहुंची जया…श्री शंकराचार्य चिकित्सा एवं विज्ञान केंद्र की टीम के माध्यम से बच्चों की नि:शुल्क जांच की घोषणा
भिलाई। गंगाजली एजुकेशन ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा ने रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट भिलाई द्वारा संचालित दृष्टि बाधित छात्रों के विद्यालय नयनदीप विद्या मंदिर छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनके अध्ययन की जानकारी दी और उनके स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए श्री शंकराचार्य चिकित्सा एवं विज्ञान केंद्र की टीम के माध्यम से बच्चों की नि:शुल्क जांच की घोषणा की श्रीमती जया मिश्रा ने विद्यालय के बच्चों के साथ लंबा वक्त गुजारा रोटरी भवन में उनके आगमन पर ट्रस्ट के सम्मानित अध्यक्ष डॉ संतोष राय सचिव एस सजीव, ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं नयनदीप विद्या मंदिर संचालन प्रमुख द्वय ज्ञानचंद जैन एवं पी एस बिंद्रा ने शाल पहनाकर एवं स्वागत किया।
विद्यालय की प्राचार्या श्वेता महोबिया ने जया मिश्रा शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्या अर्चना झा का तिलक लगाकर स्वागत किया इस अवसर पर शंकराचार्य महाविद्यालय के प्रबंध प्रमुख जी के राव सहित अनेक प्राध्यापिकाये उपस्थित छात्रों ने श्रीमती जया मिश्रा को गीत गजल और संगीत से ओतप्रोत किया। नयनदीप विद्या मंदिर से संबंधित जानकारी ज्ञानचंद जैन ने दी कार्यक्रम का संचालन पी एस बिंद्रा ने आभार प्रदर्शन संस्था के सचिव एस सजीव ने किया।