विधायक चंदन कश्यप ने बयानार में 1 करोड़ो से अधिक लागत का किया भूमिपूजन
कोंडागांव आज नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम बयानार में नारायणपुर विधायक व छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष चंदन कश्यप पहुंच कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बयानार में लागत 103.99 लाख का भूमिपूजन किए।इस मैके पर विधायक कश्यप ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी हैं तब से प्रदेश के प्रत्येक गांव तक विकास कार्य हो रही है और जब से मुझे इस क्षेत्र का विधायक आप सभी ने बनाया है तब से मैंने क्षेत्र में लगातार विकास कार्य करें का हर संभव प्रयास कर क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम रहा हु और आप सभी ने देखा है इस क्षेत्र के विधायक 15 साल भाजपा की सरकार के मंत्री रहे लिकिन मंत्री होने के बौजूद क्षेत्र में कोई विकास कार्य नही किए और आप लोगो को सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम किया है और हमारी सरकार अंतिम छोर तक विकास कार्य हो या अन्य कई सारी योजना को लोगो तक पहुंचा कर फायदा दिलाने का काम कर रही है ।इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष मनोज सेटिया,द्रोपती सोरी सरपंच बयानार,सुगंतीन नेताम, जय प्रकाश वैद, सुन्दर बघेल, देवसिंग बघेल, विजय, किरण, पुत्रो बघेल, योगेश, लहर सिंह, वादराम नेताम, देवनाथ बघेल, राजमन, सुरघु राम, गनिदास, जंगलू बघेल, बजु राम एंव स्वास्थय कर्मचारी और ग्रामीण सेकड़ो संख्या में उपस्थित थे।