विश्व मैत्री दिवस पर पर्यूषण पर्व में उपवास करने वाले एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ जैन समाज के बहुमुखी प्रतिभा को सांसद विजय बघेल ने सम्मानित करते हुए पारसनाथ भगवान से क्षमा मांगते हुए विश्व मैत्री दिवस मनाया
. =================आज जैन मिलन जैन ट्रस्ट और जैन महिला क्लब के द्वारा आयोजित विश्व मैत्री दिवस का सामाजिक आयोजन जैन भवन सेक्टर 6 में हजारों जैन समाज के सदस्यों के मध्य आपस में एक दूसरे से क्षमा याचना करते हुए विश्व मैत्री दिवस का भव्य आयोजन सेक्टर 6 मैं मनाया गया जिसमें प्रातः श्री 1008 पारसनाथ भगवान के मंगल अभिषेक और शांति धारा के पश्चात भक्तों ने पूजन अर्चना की तत्पश्चात जैन मिलन द्वारा अनेक सांस्कृतिक और खेलकूद का आयोजन किया गया आज प्रात
कुर्सी दौड़ धार्मिक तंबोला गेम का आयोजन हुआ और भाग्यशाली परिवार को सम्मानित किया गया
आज जैन भवन के नए प्रांगण में श्री 1008 पारसनाथ भगवान और परम पूज्य आचार्य 108 श्री विद्यासागर महाराज जी के छायाचित्र पर जैन मिलन जैन ट्रस्ट के पदाधिकारी ने माननीय श्री सांसद विजय जी के साथ मंगलदीप प्रज्वलित किया इस अवसर पर अहिंसा परमो धर्म की जयकारा के साथ जैन मिलन के अध्यक्ष और मंत्री संजय चतुर ने इस वर्ष जैन मिलन के द्वारा किए गए सामाजिक और रचनात्मक कार्यों का विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताएं कि जैन ट्रस्ट जैन मिलन द्वारा फिजियोथैरेपी सेंटर के माध्यम से अनेक मरीज का सेवा चिकित्सा किया जा रहा है और समय-समय पर जैन मिलन के द्वारा सामाजिक गतिविधियों जिसमें मेडिकल शिविर और अन्य रचनात्मक आयोजन भी किए गए इस वर्ष पर्युषण पर में लगभग 15 लोगों के द्वारा 10 दिन का उपवास किया गया और मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं का भी सम्मान माननीय सांसद महोदय जी और जैन मिलन जैन ट्रस्ट के समाजसेवी द्वारा बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें पुरस्कृत करते हुए सम्मान पत्र दिया गया इस अवसर पर आज माननीय सांसद विजय बघेल जी ने श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ मंदिर मैं 1008 पारसनाथ भगवान और मां पद्मावती माता जी दादा गुरुदेव की मंगल आरती करते हुए भगवान महावीर स्वामी जी की प्रतिमा के समक्ष संपूर्ण मंदिर का दर्शन करते हुए कुछ देर एकांत में भगवान की आरती करते हुए कुछ देर मंदिर में आराधना किया आज विश्व मैत्री दिवस पर श्री विजय बघेल जी ने ने कहा कि जैन समाज के द्वारा आज विश्व मैत्री दिवस पर जो क्षमा याचना🙏🏾 का कार्यक्रम प्रतिवर्ष किया जाता है यह अपने आप में एक प्रेम भरा संदेश है जैन धर्म में सबसे बड़ा क्षमा याचना के साथ जो आप लोगों के द्वारा संयम धर्म का पालन किया जाता है और बहुत ही सात्विकता के साथ आप लोग सामाजिक कार्यक्रम करते हुए अपने जीवन का आत्म कल्याण कर रहे हैं साथ ही यदि जाने अनजाने में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हमारे द्वारा किसी का हृदय को आघात पहुंचा है तो हम भगवान महावीर स्वामी के विश्व संदेश के साथ अहिंसा परमो धर्म और जी और जीने दो संदेश के रूप में आपस में एक दूसरे से अपने द्वारा किए गए गलती के लिए🙏🏾 क्षमा याचना मांगते हैं मैं भी आप सभी से श्री पार्श्वनाथ भगवान को वंदन करते हुए कार्यक्रम में देरी से पहुंचने के लिए और गत वर्ष यदि मुझे कोई भूल हो गई हो तो आप सभी से उत्तम क्षमा याचना मांगता हूं इस अवसर पर माननीय सांसद महोदय का सम्मान तिलक लगाकर माला पहना कर श्री श्रीफल भेंट किया गया और साल पहनकर सम्मानित किया गया मंच पर आसीन अतिथि अशोक मालू जी का सम्मान किया गया आज संसद विजय बघेल जी का सम्मान जैन मिलन अध्यक्ष मुकेश जैन मंत्री संजय चतुर जिनेंद्र जैन कमल जैन भागचंद जैन हुकुमचंद ओसवाल जी जैन ट्रस्ट के निर्मल कोचर प्रभात जैन के सी जैन प्रदीप जैन बाकलीवाल प्रकाश गोलछा शांतिलाल जी टाटिया संदीप जैन एवं पंकज जैन संजीव जैन अनुपम जैन राजेश जैन प्रशांत जैन प्रमोद जैन सिंपी जैन विशाल शाह संतोष जैन राजेश मारुति भावेश भाई V.K.shaha शाह आदि सदस्यों द्वारा द्वारा सांसद महोदय को सम्मानित किया गया दिया .,
आज सांसद श्री विजय बघेल जी की धर्मपत्नी श्रीमती बघेल जी का भी विश्व मैत्री दिवस के अवसर पर सम्मान जैन महिला क्लब की श्रीमती शकुंतला नहर ममता जैन श्रीमती नीलिमा जैन श्रीमती नीना जैन श्रीमती जिनेंद्र जैन श्रीमती पारस टाटिया श्रीमती अनीता जैन श्रीमती स्वर्ण लता जैन पुष्पा चतुर आदि माला पहना कर🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾 श्री श्रीफल भेंट किया गया . सांसद महोदय द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संजय चतुर की माताजी श्रीमती चतुर को स्मृति चिन्ह देते हुए सम्मानित कर चरण स्पर्श किए
जैन मिलन प्रचार प्रभारी प्रदीप जैन बकरीवाल