November 17, 2024

हमास के लड़ाकों पर भारी पड़ी ये लड़की, 25 को उतारा मौत के घाट, बचाई हजारों की जान

इजरायल और हमास के बीच जंग तेज हो गई है. हमास के हमले के बाद इजरायल ने आतंकी संगठन का सूपड़ा साफ करने की कसम खाई है. बीते शनिवार को शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक हजारों की संख्या में लोग जान गंवा चुके हैं. हमास ने की इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया है. वहीं, कुछ इजरायली ऐसे भी हैं जो हमास के लड़ाकों से डटकर सामना कर रहे हैं. इस क्रम में एक 25 साल की इजरायली लड़की की दिलेरी ने पूरी दुनिया को हैरानी में डाल दिया है.

25 साल की इजरायली युवती ने हमास के लड़ाकों का डटकर सामना ही नहीं बल्कि 25 आतंकियों को मौत के घाट भी उतार दिया. निडर युवती ने एक समूह का नेतृत्व करते हुए दो दर्जन से अधिक आतंकवादियों को मारकर पूरे किबुत्ज़ को नुकसान से बचाया. वाल्ला न्यूज के अनुसार 25 साल की इनबार लिबरमैन दिसंबर 2022 से किबुत्ज़ नीर एम की सुरक्षा समन्वयक हैं. बीते शनिवार तड़के जब उन्होंने धमाकों की आवाज सुनी तब उन्हें इल्म हो गया कि यह घातक हमला है.

बता दें कि नीर एम गाजा पट्टी से कुछ मील की दूरी पर स्थित इजरायल का क्षेत्र है. लिबरमैन ने असलहाखाने की तरफ दौड़ लगाई. उन्होंने 12 सदस्यीय सुरक्षा दल को बंदूकें वितरित कीं और सामने आ रहे हमले के बीच उनकी निर्णायक प्रतिक्रिया का समन्वय किया.

उसने किबुत्ज़निकों के अपने दस्ते को पूरी बस्ती में रणनीतिक स्थानों पर रखा और घात लगाकर हमला किया. लिबरमैन ने अकेले ही पांच आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि अन्य ने चार घंटे में 20 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया. उन्होंने निर अम को एक अभेद्य किले में बदल दिया.

दिलेरी के इस कारनामे के बाद से लिबरमैन सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा गया कि जब यह सब ख़त्म हो जाए तो इस महिला को इज़राइल पुरस्कार मिलना चाहिए. उनकी वीरता की कहानी एक ऐसी कहानी है जो इज़राइली इतिहास में पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी. लिबरमैन के कारण ही पूरे आसपास के क्षेत्र में एक निर अम ही ऐसा क्षेत्र है जो सुरक्षित है.

You may have missed