November 17, 2024

मैं और कार्यकर्ता नही बल्कि जनता लड रही है ये चुनाव-देवेन्द्र यादव

टिकिट मिलते ही विधायक देवेन्द्र पहुंचे सेक्टर 9 हनुमान मंदिर… युकां,एनएसयूआई व समर्थकों ने किया जबर्दस्त स्वागतMay be an image of 2 people and hospital
भिलाई। भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक पार्टी द्वारा टिकिट मिलने के बाद युवा समर्थक साथियों ने गर्मजोषी के साथ सेक्टर 9 अस्पताल के पास स्वागत किया। इस दौरान सेक्टर 9 हनुमान मंदिर पहुंचकर जहां माथा टेका वही उसक ेपूर्व उन्होंने अपनी मां से आषीर्वाद लिया। पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाष पाण्डेय के बारे में देवेन्द्र ने कहा कि उनको मेरी षुभकामनाएं है, वे वरिष्ठ नेता है। मिथक बनता और बिगडता ही है टूटने के लिए। देवेन्द्र ने आगे कहा कि भिलाईएंस वासियों की भलाई के लिए मंैने हमेषा काम किया हूं और आगे भी करता रहूंगा।

यह चुनाव मैं नही कार्यकर्ता नही बल्कि भिलाई की जनता चुनाव लड रही है, और जनता ही उसका परिणाम इस चुनाव में देगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं सीएम भूपेष बघेल, कुमारी षैलजा का मैं ह्रदय से आभारी हूं, जिन्होंने मुझे टिकिट दी। हमारी पार्टी ने हमें कांग्रेस का प्रत्याषी बनाया।

भाजपा के लोगांे ने अपने प्रत्याषियों को पहले टिकिट दे दी थी, भाजपा हयूमर फैलाने वाली पार्टी है, जनता सब समझती है। हम जनता की इच्छाओं व भावनाओं व पब्लिक की मांग के अनुसार काम करते है, और आगे भी करेंगे। भिलाई मिनी भारत है,यहां सभी लोग आपसी प्रेम, भाईचारा व सदभाव के साथ रहते हैं, महिलाओं को स्वरोजगार से हम जोडेंगे। विधायक देवेन्द्र के सेक्टर 9 पहुचंते ही उनके समर्थकों ने हमारा नेता कैसा हो देवेन्द्र भाई जैसा हो, राहुल गांधी व सोनिया गांधी व सीएम भूपेष बघेल जिंदाबाद के गगनभेदी नारे जमकर लगाये।

उन्होनंे आगे कहा कि पांच साल का मेरा जो कार्यकाल था उसमें दो साल कोविड में बीत गये हमने कोविड में भी काफी काम किया। भिलाई की जनता हमारा अपना परिवार है, हमने जनता और जनप्रतिनिधि की दूरी को कम किया है। भिलाई की भिलाई के लिए मैं आगे भी बेहतर कार्य करूंगा।


इस दौरान आमिर सिदिदी, ओलम्पिक संघ के बषीर अहमद खान, सुमीत पवार, आदित्य सिंह, गुरदीप सिंह भाटिया, जयंत देषमुख, पार्षदों में संदीप निरंकारी, लक्ष्मीपति राजू, साकेत चन्द्राकर, पलाष लिमेष, अतुल श्रीवास्तव, विभोर दुरगरकर, मनोज पाण्डेय,

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गुरलीन सिंह, जुल्फीकार, सिक्ख यूथ फोरम के जसवंत सिंह, प्रकाष सिंह, श्री राव, षरद मिश्रा, गिरीराव, षाहिद खान, अज्जू अहमद चैहान, प्रमोद प्रभाकर, अफरोज खान, एकंाष बंछोर, जावेद खान, सौरभ मिश्रा, राजा गिल, रोहन अग्रवाल,

दामेन्द्र परगनिहा, मेंहदी हसन, अर्जुन षर्मा, केतन षर्मा, बंटी, हनी अम्बाडे सहित बडी संख्या में खुर्सीपार व टाउनषिप के लोग व एनएसयूआई और युवक कांग्रेस के लोग उपस्थित थे। खुर्सीपार के रोहन अग्रवाल के परिवार व उनके पिता ने इस दौरान जीत का आषीर्वाद दिया।