November 17, 2024

5 साल बाद शिरडी पहुंचे PM मोदी, साईं बाबा मंदिर में की पूजा

अहमदनगर: पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी तय कार्यक्रम के अनुसार, सबसे पहले शिरडी दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने साईं बाबा की पूजा-अर्चना की। अब से थोड़ी देर में प्रधानमंत्री मोदी मंदिर के अंदर ही दर्शन कतार परिसर का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने ही इस प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया था। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 5 वर्ष पश्चात् शिरडी पहुंचे हैं। महाराष्ट्र दौरे के बाद प्रधानमंत्री गोवा के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह मडगांव स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। वह खेलों में हिस्सा लेने वाले एथलीटों को भी संबोधित करेंगे।

शिरडी में दोपहर लगभग सवा तीन बजे प्रधानमंत्री मोदी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जहां वह स्वास्थ्य, रेल, सड़क, तेल और गैस जैसे क्षेत्रों में लगभग 7500 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

तत्पश्चात, शाम लगभग साढ़े छह बजे प्रधानमंत्री मोदी गोवा जाएंगे। वह पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मडगांव में 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। वह खेलों में हिस्सा लेने वाले एथलीटों को भी संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय खेल पहली बार गोवा में आयोजित हो रहे हैं। ये खेल 26 अक्टूबर से 9 नवंबर तक होंगे। देश भर से 10,000 से ज्यादा एथलीट 28 स्थानों पर 43 से ज्यादा खेल विधाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे।  

You may have missed