मुख्यमंत्री को सोटा मारने वाले बने भूपेश बघेल के प्रस्तावक… भूपेश बघेल ने शुुभ मुहुर्त में किया नामांकन दाखिल,फिर जितेंगे और बनेंगे सीएम-विरेन्द्र ठाकुर
उन्होंने आदिवासी व गोंड समाज का बढाया मान व सम्मान
भिलाई। पाटन से कांग्रेस प्रत्याषी व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। उनके प्रस्तावक ग्राम जंजगीरी निवासी
विरेन्द्र ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उनके पिता पिछले
40 सालों से गोवर्धन पूजा के दिन सोटा मारने का कार्य करते आ रहे थे,
पिछले पांच साल पहले उनका निधन हो गया। उसके बाद से उस परंपरा को मेरे
द्वारा निभाई जा रही है। मुझ जैसे छोटे व्यक्ति व गोंड आदिवासी समाज से
आने वाले व्यक्ति को इतना मान सम्मान दिया इसके लिए मैं उनको साधुवाद
देता हूं और ये हमारे समाज व मेरे लिए बडी उपलब्धि है, वह एमएलए बनेंगे।
आज षुभ मुहुर्त में उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया व हमारे जाति व
गोंड समाज को उपर उठाने का कार्य किया है। श्री बघेल के नामांकन फार्म
दाखिल करने के प्रक्रिया में आधा घंटा लगा और इस दौरान मुझे उनके साथ
रहने का मौका मिला, मुझे बहुत ही अच्छा लगा। भूपेष बघेल इस बार 90 मे से
75 सीट इस विधानसभा चुनाव में जीतकर कांग्रेस की सरकार बनायेंगे व पून:
मुख्यमंत्री बनेंगे। इस दौरान उनके ओएसडी मनीष बंछोर व भिलाई महापौर नीरज
पाल सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद थे।