May 20, 2024

चौतींस सालों की राजनीति में मंत्री रहने के बावजूद भी भाजपा नेता के राजमें बंद हुए स्कूल और अस्पताल-देवेन्द्र यादव

सेक्टर दस में लोगों से मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी ने लिया आशीर्वाद
कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील

भिलाई। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं सेक्टर दस की कांग्रेस की वरिष्ठ
पार्षद सुभद्रा सिंह द्वारा सेक्टर 10 के सडक 28 में आयोजित बैठक में बडी
संख्या में महिलाओं व पुरूषों के बीच कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव
नेे पहुंचकर जनता का आशीर्वाद लिया व कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की
अपील उपस्थित लोगों के कांग्रेस प्रत्याषी देवेन्द्र यादव व पार्षद
सुभद्रा सिंह ने की। इस दौरान देवेन्द्र यादव ने लोगों को संबोधित करते
हुए कहा कि भिलाई विधानसभा क्षेत्र में इन 34 सालों में क्या विकास हुआ।
ये आप सब देख और समझ रहे हैं, बिना नाम लिये भाजपा प्रत्याषी की ओर इषारा
करते हुए उन्होंने कहा कि 90 के दषक से राजनीति कर रहे व कई बार के
मंत्री रहे भाजपा के नेता चुनाव जीतने के बाद झांकने भी नही आते। उन्होने
उपस्थित महिलाओं से कहा कि क्या आपने उनका चेहरा देखा है क्या? तो इस
दौरान वहां उपस्थित महिलाओं ने कहा कि भाजपा प्रत्याषी का चेहरा वह नही
देखे हैं। केन्द्र में भाजपा सरकार, भिलाई स्टील प्लांट में भाजपा की
बीएमएस यूनियन और सांसद विजय बघेल उनका होने के बावजूद भी लगातार टाउनषिप
व इस विधानसभा क्षेत्र में स्कूलों व अस्पतालों को बंद होना, सिवरेज का
गंदा पानी टाउनषिप के रहवासी मजबूर रहे। बैक लाईन की सफाई नही होती है,
वर्षों पुरानी बैक लाईन की पाईपे आज भी क्षतिग्रस्त हालत में है। आखिरकार
34 सालों से राजनीति कर रहे व मंत्री रहे भाजपा के नेता इन सारी समस्याओं
को ध्यान क्यों नही दिये ? आज कांग्रेस के मुखिया भूपेष बघेल के आषीर्वाद
से भिलाई विधानसभा क्षेत्र में करोडो रूपये के विकास कार्य हमारे माध्यम
से हुआ है। हमने गंदा पानी से निजात दिलाने टाउनषिप के अनेकों स्थानों पर
षुद्ध पेजयल के लिए वाटर एटीएम लगवाने का कार्य किया। वहीं महिलाओं को
स्वावलंबन बनाने सी मार्ट सहित अनेक कई योजनाएं महिलाओं को लिए जहां
लाये। वही युवाओं के लिए खुर्सीपार में आईटी सेक्टर का बीपीओ सेंटर बनाकर
उसमें 500 युवाओं को रोजगार दिया। ऐसा बीपीओ सेंटर टाउनषिप में भी खोला
जायेगा जिससे 2 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिलेगी। टाउनषिप में भी
महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों योजनाओं को मैं
लाउंगा जिससे टाउनषिप में रहने वाली महिलाओं को भी मान सम्मान के साथ
आर्थिक रूप से सुदृढ बनाने का कार्य किया जायेगा। भाजपा के लोग झूठी
कसमें खिलाकर आप सबकों बरगलाने का काम करेंगे। उनके झांसे में ना आये।
मेरे बारे में भी भाजपा कार्यकर्ता ही षुरू से अफवाह उडाते रहे कि मुझे
टिकिट नही मिलेगी और जब टिकिट मिल गई तो अब ये अफवाह उडा रहे थे कि
देवेन्द्र जेल जायेगा और तारीख पर तारीख बताते रहे। लेकिन मैं आप सबके
बीच में हूं और ईडी की लडाई कानूनी तरीके से लडकर जितूंगा। टाउनषिप में
साफ सफाई का बूरा हाल है, हम नगर निगम के महापौर को बोलकर साफ सफाई का
काम करवा रहे हैं, और आने वाले समय में पूरे टाउनषिप के सफाई का कार्य
नगर निगम के माध्यम से कराया जायेगा। भाजपा के नेताओं के पास कोई विजन
नही है वे केवल पीएम के भरोसे से चुनाव लड रहे है।
इस अवसर पर अनिल सिंह, भास्कर दुबे, रॉबिन सिंह सहित बडी संख्या में
उडिया बस्ती, सर्वेंट क्वार्टरों के अलावा यहां के स्थानीय निवासी के साथ
ही कांग्रेस के कार्यकर्ता बडी संख्या में मौजूद थें।

उर्जावान कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना पूरा समय लगाया भिलाई के विकास
कार्यो में-सुभद्रा सिंह
इस दौरान पार्षद श्रीमती सुभद्रा सिंह ने कहा कि देवेन्द्र यादव युवा है,
उर्जा से ओत प्रोत है, प्रदेष के मुखिया भूपेष बघेल के आषीर्वाद से
उन्होंने विकास की गंगा बहाई है। जनता व जनप्रतिनिधि के बीच के दूरी को
उन्होंने कम किया। लगातार वह सेक्टर के वार्डों में डोम षेड, पेवर
ब्लॉक, बैडमिंटन कोट व तालाबों का सौन्दर्यीकरण व मंदिरों का
जिर्णोद्धार कराने सहित विकास कार्यो को कराने में अपना पूरा समय लगाया।