May 21, 2025

वैशालीनगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री मुकेश चंद्राकर जी की आज के दिन की पहली जनसंपर्क यात्रा वार्ड 33 के पार्षद कार्यालय से शुरू हुई

IMG-20231104-WA0184

जो नए संतोषी नगर से होते हुए विवेकानन्द नगर के काली मंदिर में पूजा अर्चना की और वहां से निकल कर सतनाम धाम से होते हुए शर्मा कॉलोनी से महावीर चौक से होते हुए पक्का कुवा और जनेश चौक होते हुए राष्ट्रीय विद्यालय के पीछे से होते हुए दुबेलिया तेली साहू भवन नई संतोषी पारा में समाप्थ हुआ। इस दौरान मुकेश चंद्राकर जी ने पानी के समस्या का निदान दिलाने की बात कही और लोगों को आश्वस्त किया।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बृजमोहन सिंह जी , ब्लाक अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा, पुर्व MIC सदस्य दुर्गा प्रसाद साहू जी , उमा शंकर , उत्तरा साहू, काके जी पप्पू चन्द्राकर , महेन्द्र, ईश्वर , नरेश , सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You may have missed