कांग्रेस नेता कांग्रेस कार्यकर्ता के ही बने दुज्मन पार्षद ने थाने में ही कर दी सतपाल की पिटाई,
सतपाल ने कहा इस मामले में मै ना डरूंगा ना झूकुंगा
भाजपा का ना मैंने कोई प्रचार किया और ना ही कोई भाजपा के लिए काम किया
देवेन्द्र, पार्षद सुभद्रा और कांग्रेस नेता अनिल सिंह है मेरे नेता
भिलाई। छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव तो खत्म हो गया लेकिन मतदान के आखिरी दिन से लेकर अभी तक भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस व भाजपा के कार्यकर्ता मतदान बीत जाने के बावजूद भी भिडते हुए नजर आ रहे है। इस मामले में मतदान के दिन देर रात्रि जहां कांग्रेसियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के विरूद्ध सेक्टर 6 कोतवाली थाना में अपराध दर्ज कराया और आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की। वहीं 19 नवंबर को सेक्टर 9 चौकपर कांग्रेस के सेक्टर 10 के पार्षद अभय सोनी व उसका पुत्र अमन सोनी व उसके दोस्तों ने मिलकर मारपीट की वही थाने में भी कांग्रेस कार्यकर्ता व डीवाई समर्थक सतपाल सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह, उम्र 39 वर्ष सेक्टर 10 निवासी के साथ कांगे्रस पार्षद व उसके पुत्र ने ये कहकर मारपीट किये कि भाजपा के लिए इस चुनाव में तुम काम कर रहे हो। सेक्टर 9 चैक के अलावा कोतवाली थाने में पुलिस की मौजूदगी में भी सतपाल से जमकर मारपीट की गई। मारपीट के दौरान सतपाल चूकि एक सिक्ख युवक है, और केज्द्मधारी युवक है, उसकी पगडी तक उतार कर अपमान किया गया। इसके कारण जहां एक ओर सिक्ख समाज और सतपाल काफी आहत है, वहीं कांग्रेस पार्षद अभय सोनी ने थाने में कहा कि मैं पार्षद हूं और अभी मेरी तीन साल पर्षदी बरकरार है ये कहते हुए पुलिस वालों को भी धमकाया। बहरहाल सतपाल सिंह की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने 19 नवंबर को 22 बजकर 50 मिनट पर धारा 294, 295 ए, 323, 506 और 34 के तहत पार्षद अभय सोनी व उनके पुत्र व उसके अन्य साथियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है और सतपाल के साथ ये लोग गाली गलौच करते हुए कहे कि तुम पैसा लेकर वार्ड 65 में भाजपा का प्रचार किये हो, और सतपाल को जान मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये। ये सारा वाक्या कोतवाली थाने की सीसीटीव्ही में भी कैद है। वहीं इस पूरे मामले केा लेकर सतपाल सिंह ने इस प्रतिनिधि को कहा कि मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं। कांग्रेस पार्षद सोनी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता के साथ मारपीट जो की है, उससे मैं काफी आहत हूं। मेरा परिवार व सिक्ख समाज के लोग भी काफी उद्वेलित है, मैं इस मामले को राजनैतिक रूप नही देना चाहता हूं। मेरा नेता विधायक देवेन्द्र यादव, पार्षद सुभद्रा सिह व अनिल सिंह हैं, मैं ना डरूंगा ना झूकूंगा। उन्होनें आगे कहा कि मैं कांग्रेस के कौमी एकता के प्रदेज्द्म उपाध्यक्ष व पूर्व अल्पसंख्यक विभाग का संभाग का उपाध्यक्ष रह चुका हूं। इस पूरे मामले को लेकर मैं पार्टी फोरम में बात रखूंगा कि अभय सोनी पार्षद को कांग्रेस पार्टी निकाले व उसको पद से निष्कासित करें व पुलिस इस मामले में इतने घंटे बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार नही की है, उसे तत्काल गिरफ्ताकर कर जेल में डाले। सतपाल ने ये भी खुली रूप से चैलेंज रूप से कहा कि कांग्रेस 2018 का चुनाव जीती है, और 2023 में भी ये चुनाव जीतेंगे। भाजपा का हार का सामना करना पडेंगा। हमारा नेता जय जय जय जॉनी यानि देवेन्द्र यादव है। उधर इस मामले में कांग्रेस व भाजपा के कई नेताओं ने सतपाल से संपर्क करने का प्रयास किया कि मामले का सेटलमेट हो जाये, लेकिन सतपाल का कहना है कि इस मामलें में मुझे सिर्फ और सिर्फ न्याय चाहिए। आज की स्थिति यह है कि चुनाव खत्म हो गया और रिजल्ट आने वाला है, और कांग्रेस जीतने वाली है, कांग्रेस भाजपा का कार्यकर्ता लडे तो समझ में आता है, लेकिन हमारी कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस पार्षद व उनका पुत्र कांग्रेस कार्यकर्ता के ही दुज्मन बन बैठे हैं। ऐसे में पार्टी कहां से मजबूत होगी। पुलिस इस मामले में
48 घंटे के अंदर यदि कांगं्रेस पार्षद व उसके पुत्र तथा उनके साथियों को गिरफ्तार नही करेगी तो सतपाल सिक्ख समाज, कांग्रेस कार्यकर्ता व ज्द्मुभचिंतकों व समर्थकों के साथ आई जी कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगा और तब तक धरना देगा जब तक उसको न्याय नही मिल जाता। वहीं राजनीतिक गलियारों में सतपाल सिंह के इस मामले में कई भाजपा नेता भी सतपाल के संपर्क में है, जो सतपाल से कह रहे है कि आप के साथ जो घटना घटी उससे हम सभी दुखी है, हमसे जो भी मदद आपको चाहिए हम आपकी मदद करने को तैयार है, पूर्व में भी खुर्सीपार में मलकीत सिंह की हत्या के मामले में गलत हुआ था अब तो हद हो गई कि कांग्रेस नेता कांग्रेस कार्यकर्ता पर ही हमला कर रहा है, इसकी हम निंदा करते है।
बॉक्स में
भाजपा के लिए मेरे कार्य करने का प्रमाण प्रस्तुत करें पार्षद सोनी
सतपाल सिह ने अभय सोनी द्वारा पैसा लेकर भाजपा के लिए इस चुनाव में कार्य करने का आरोप लगाते हुए मारपीट किया है, इस पर सतपाल सिंह ने कहा है कि यदि मैं भाजपा के लिए कार्य किया हूं तो पार्षद अभय सोनी व उनके समर्थक उसे प्रमाणित करें। मेरा हर विडियों व फोटो कांग्रेस के लिए कार्य करते हुए नजर आ रहा है।
0000