खुर्सीपार क्षेत्र को अपराध व ने से करे मुक्त-जयशंकर चैाधरी सीसीटीवी पिछले छ: माह से पडे हैं बंद,अपराधियों की बल्ले बल्ले
भिलाई। गत दिवस भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के खुर्सीपार थाना में हत्या जैसे जघन्य अपराध लगातार घटित होने से वहां की जनता काफी डरी और सहमी हुई है, उक्त बातें भाजपा नेता जयशंकर चौधरी ने खुर्सीपार थाना पहुंचकर छावनी सीएसपी आशीष बंछोर से कही। उन्होंने आगे कहा कि खुर्सीपार में जो चार सीसीटीव्ही कैमरे लगे है वह छ: माह से बंद पडे है, जिसके कारण अपराध करने वालो अपराधियों की और बल्ले बल्ले है। खुर्सीपार क्षेत्र को अपराध व नशामुक्त करने के लिए खुर्सीपार क्षेत्र में पुलिस विशेष अभियान चलाये और गश्त करे। खुर्सीपार के गली मोहल्ले में खुलेआम नशा परोसा जा रहा है, इसी की परिणिती है कि कुछ दिन पूर्व सिक्ख युवक मलकीत सिंह की हत्या कर दी गई और वही अब खुर्सीपार के विजय पासवान नामक युवक की हत्या खुर्सीपार में ही रहने वाले भूषण साहू एव उसके दो अन्य साथियों ने कर दी जिसकी भाजपा कडी शब्दों में निंदा करती है। उधर इस मामले में छावनी सीएसपी श्री बंछोर ने कहा कि हमने मृतक के परिजनों से कहा था कि 24 घंटेे के अंदर में हत्या जैसे जघन्य अपराध के आरोपियों को पकड लेंगे लेकिन हमारी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही उनको पकडने में सफलता अर्जित की है। वहीं इस पूरे मामलें सीएसपी छावनी व उसकी पूरी टीम के अलावा एससीसीयू व साईबर टीम भी लगी हुई थी। वहीं भाजपा नेता जयशकर चैधरी, पार्षद विनोद सिह, व पासवान समाज के पूरूष मेवालाल, श्याममूर्ति, यशवंत सिंह, जगदीश राव सहित बडी संख्या में महिला उपस्थित थे। सीएसपी के आश्वासन के बाद सभी लोग थाने से हटे, और मृतक का पीएम कराकर अंतिम संस्कार कराने में भाजपा नेताओं ने मृतक के परिवार का सहयोग किया।
0000