April 3, 2025

चलती कार मे लगी भयानक आग

980

राजधानी दिल्ली के बीआरटी रोड पर उसे वक्त हर काम मच गया जब एक चलती कर में अचानक से आग लग गई। कार चालाक ने गाड़ी रोक कर देखा तो उसमें छोटी सी आपकी चिंगारी सुलग हुई थी लेकिन आज धीमे-धीमे इतनी बढ़ गई की पूरी कर जलकर हुआ हो गई। तस्वीर राजधानी दिल्ली के बीआरटी रोड के पान सिंह एनक्लेव गेट नंबर 3 के सामने की है जहां देख सकते हैं की पूरी कर कैसे धू धू कर जल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कार चालक मालवीय नगर से बीआरटी रोड से होकर जा रहे थे इतनी देर में ही थोड़ी सी आगे की चिंगारी कर के अंदर से उन्हें दिखाई इस दौरान उन्होंने पास कर एक व्यक्ति ने कर रो कर बताया कि कर से धुआं निकल रहा है जैसे वह कर से बाहर निकले धीमे-धीमे कर में आज की चिंगारी बढ़ गई और पूरी कर जलकर हुआ होगी बता जा रहा है कि पेट्रोल की कर थी मिली जानकारी के अनुसार आसपास भीड़ जुट गई लोगों का कहना है कि फायर ब्रिगेड को कॉल तो कर दी है लेकिन अभी तो फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची हालांकि ट्रैफिक पुलिस करनी पूरी तरह से कर पर आग बुझाने की कोशिश करते हुए नजर आए कर के ऊपर मिट्टी डाल रहे थे लेकिन आज फिर भी नहीं बजी और पूरी कर कुछ ही मिनट के अंदर जलकर खाक हो गई

You may have missed