November 15, 2024

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू…

आज सोमवार 4 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू रहा है। 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद शुरू हो रहे संसद सत्र को लेकर बीजेपी अपनी जीत को लेकर काफी उत्साहित है। सत्र में महुआ मोइत्रा के मामले को लेकर हंगामे के आसार है। पहले ही दिन तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

इसे लेकर हंगामे के आसार हैं। विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं की सुबह 10 बजे बैठक होनी है। इसमें विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी को लेकर चर्चा कर सकता है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि अगर विपक्ष ने संसद को बाधित किया तो उसे इससे भी बुरे नतीजे भुगतने होंगे।

हालांकि शीतकालीन सत्र के बारे में पूछे जाने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी कह चुके हैं कि अगर विपक्ष संसद को बाधित करता है तो उसे रविवार से भी बुरे नतीजों का सामना करना पड़ेगा। सरकार ने शीतकालीन सत्र की 15 बैठकों के लिए भारी विधायी एजेंडा पेश किया है।

संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार के एजेंडे में 17 बिल हैं। इनमें सबसे प्रमुख बिल भारतीय न्याय संहिता, 2023 है। इसे मानसून सत्र में लोकसभा में पेश किया गया था। इसके अलावा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 को भी इसी सत्र में पेश किया जाएगा।

इसके अलावा सरकार द चीफ इलेक्शन कमिश्नर एंड अदर इलेक्शन कमिश्नर बिल, एडवोकेट्स बिल, जम्मू-कश्मीर रिज़र्वेशन बिल, जम्मू-कश्मीर रीऑर्गज़ेशन  बिल, द कॉन्स्टीट्यूशन शेड्यूल्ड कास्ट ऑर्डर  बिल, द पोस्ट ऑफिस बिल, द प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियॉडिक बिल, द गवर्नमेंट ऑफ यूनियन टेरिटरीज़ (अमेंडमेंट) बिल और द सेंट्रल यूनिवर्सिटी  बिल को इस सत्र में लेकर आ रही है।