अब रेलवे स्टेशन भी जाना हुआ मुश्किल….
रायपुर। रायपुर रेल मंडल ने सरोना – कुम्हारी स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक क्रमांक 429 परसदा गेट बंद रहेगा। समपार फाटक पर मरम्मत कार्य होना है। ऐसे में 4 दिसंबर को शाम 08 बजे से दिनांक 07 दिसंबर को शाम 08 बजे तक यहां सड़क यातायात बंद रहेगा। रायपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले डुमर रेलवे समपार फाटक रायपुर-सरोना मेन लाइन पर स्थित है।
यहां सड़क पर ट्रैफिक अधिक होने की वजह से ही 4 दिन तक ही यातायात को रोका जाएगा। रेलवे की ओर से बताया गया है कि यदि 12 घंटे में मरम्मत का काम पूरा नहीं हो सका तो एक बार फिर से सड़क यातायात को बंद किया जाएगा। समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात और यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं। रेल प्रशासन सभी से सहयोग की आशा करता है।
यात्रियों को को समस्या हो रही थी पर अब बड़ी समस्याओ का सामना कर ना पड़ सकता है। आधुनिक संरचना के वजह से ट्रेन कैंसल हो गई है नागपुर रेल मंडल के और कलमना रेलवे स्टेशनों के मध्य तीसरी रेल लाइन का विकास कार्य किया जा रहा है । इस कार्य के कारण कन्हान रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा ।
यह कार्य दिनांक 2 दिसंबर से 14 दिसंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के लिए कुछ गाड़ियो को रद्द की गई है। विकास कार्य की वजह से लगभग 14 ट्रेने रद्द है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 20822/20821 सांतरागाछी-पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस को कुछ समय में रिस्टोर करते हुए इसका परिचालन सांतरागाछी से 9 दिसंबर और पुणे से 11 दिसंबर किया जाएगा।
आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से मिचौंग साइक्लोन के टकराने की चेतावनी के चलते दक्षिण मध्य रेल प्रशासन सुरक्षा करने से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली ट्रेनों को निर्धारित तिथियों में निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में राजनांदगांव और कन्हान रेलवे स्टेशनों के मध्य तीसरी रेल लाइन का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के अंतर्गत कन्हान स्टेशन में दिनांक 02 दिसम्बर,2023 से 14 दिसम्बर, 2023 तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा । इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त एवं रवाना किया जाएगा, जिसकी जानकारी इस प्रकार है