May 18, 2024

*बनारी संकुल के टीएलएम मेला कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम में शिक्षकों ने किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन*

जांजगीर। नवागढ़ ब्लाक के संकुल केन्द्र बनारी में आज 9 दिसंबर शनिवार को कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल के सभी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों ने अपने टीएलएम का प्रदर्शन किया। ये सभी टीएलएम अनुपयोगी सामानों से जीरो बजट में तैयार किये गये है। टीएलएम प्रदर्शनी में निर्णायक के रूप में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बनारी से श्रीमती अलका चंदेल, श्रीमती सुनीता राठौर, राजेश तम्बोली उपस्थित रहे। शैक्षिक समन्वयक महेश्वर पुरी गोस्वामी ने बताया कि टीएलएम मेला कबाड़ से जुगाड़ एवं एफएलएन थीम पर आधारित रहा ,जो स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधि के पूरा करने में सहायता प्रदान करता हैं। शिक्षकों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में टीएलएम के रूप में जो कार्य किया जा रहा है उससे विषय अधिक रुचिपूर्ण और जटिल अवधारणा को समझने में बच्चों की मदद करता है। टीएलएम छात्रों के बौद्धिक विकास में सहायक होता है जिससे न सिर्फ उनके मन मे विषय के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न होती है बल्कि वो स्वयं भी गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान भाषा आदि अन्य विषयों को अच्छी तरह समझ कर अपने दैनिक जीवन मे उपयोग कर पाते है। इस प्रदर्शनी में प्राथमिक शाला स्तर से प्रथम स्थान शासकीय जनपद प्राथमिक शाला को दिया गया। वही माध्यमिक स्तर से पूर्व माध्यमिक शाला बनारी प्रथम रहा। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।आयोजन को सफल बनाने में संकुल प्रभारी राहुलदेव दिवाकर, संकुल शैक्षिक समन्वयक महेश्वर पुरी गोस्वामी, केशव साहू, परसराम सूर्यवंशी ,श्रीमती पुष्पा सरुता श्रीमती शिव कुमारी कश्यप ,श्रीमती अपर्णा हरवंश , श्रीमती लक्ष्मी बरेठ ,रोशन राठौर ,हिमांशु तिवारी, श्रीमती सुमन दुबे, शिवरथी यादव ,सतीश साव, श्रीमती मनीषा सोनवान ,विवेक साव ,आशीष देवांगन ,योगेश सराफ का सराहनीय योगदान रहा।
———–